महापौर ने आज बीती रात हुयी बारिश पर सुबह गीदम रोड का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होते निगम कार्यालय मे निगम अधिकारी

महापौर ने आज बीती रात हुयी बारिश पर सुबह गीदम रोड का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होते निगम कार्यालय मे निगम अधिकारी

 

जगदलपुर। पीडब्ल्यूडी अधिकारी व सी एस ई बी के अधिकारी व कर्मचारियों की आवश्यक बैठक रख आवश्यक निर्देश दिया, बैठक मे पीडब्ल्यूडी सभापति यशर्वधन राव,पीएचई सभापति उदय नाथ जेम्स,स्वचछता सभापति विक्रम सिंह डांगी, राजस्व सभापति राजेश राय ,आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन अभियंता राजीव बतरा,निगम कार्यपालन अभियंता एके दत्ता, सीएस ई बी के अधिकारी  व अमृत मिशन नोडल एस बी शर्मा  अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बैठक मे गीदम रोड मे चल रहे निमार्ण कार्य की सिथति के विषय मे जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया साथ ही गीदम रोड का कार्यो को तय सीमा के साथ आसपास के वार्डो के पार्षदों के साथ चर्चा कर सही मापदंड के तहत कार्य करने की बात कही ।महापौर ने कहा बारिश के पूर्व नाला निमार्ण का कार्य तेजी से कर पूर्ण करे ,वरन लोगों को काफी असुविधा होगी । साथ ही सी एस ई बी रोड की पोल शिफ्टिंग का कार्य तेजी से करे।वही महापौर ने धरमपुरा रोड ,नया बस स्टैंड रोड व शहीद पार्क चौक ,शहर के अन्य जलभराव वाले क्षेत्रों के विषयों पर पीडब्ल्यूडी व निगम अधिकारियों से चर्चा कर इसका समाधान करने की बात कही साथ ही कहा जलभराव का स्थाई समाधान निकलने का प्रयास करे ,जिससे बारिश मे शहर व वार्डो मे जलभराव की सिथति निर्मित ना हो । सभी स्वीकृत कार्यो को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया ।वही अमृत मिशन के कार्यो की समीक्षा कर तय सीमा मे कार्य करने का निर्देश दिया।