पुलिस की तरफ से नहीं ली गई अभी तक कोई सुध, भाजपा पीड़ितों के साथ धरना स्थल पर अनिश्चित काल के लिए है बरकरार 

पुलिस की तरफ से नहीं ली गई अभी तक कोई सुध, भाजपा पीड़ितों के साथ धरना स्थल पर अनिश्चित काल के लिए है बरकरार 

जगदलपुर। आज पीड़ितों द्वारा थाने में आवेदन दिए नवा दिन है भारतीय जनता पार्टी पार्टी के अनिश्चितकालीन धरने का तीसरा दिन और धरने के 50 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस प्रशासन अपने हुक्मरानों की गुलामी कर रहा है। आंदोलन में आज पूर्व मंत्री केदार कश्यप प्रदेश महामंत्री किरण देव,जिलाध्यक्ष रूप सिंह मंडावी, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा दीप्ति पांडे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे शोषित गरीब परिवार के लोग भी धरना में शामिल रहे।

 पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस सरकार में गरीबों के न्याय के लिए जो प्रधानमंत्री आवास देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने हमारे हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने का प्रावधान करवाया,लोगों का घर ना बनाकरके उनके घर को उजाड़ने  की कोशिश और तबाह करने की कोशिश और लोगों से पैसा वसूलने का एक माध्यम बना हुआ है। कांग्रेस के जनप्रतिनिधि इस पूरे मामले में संलिप्त है लेकिन पुलिस दबाव पर उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिनसे लोगों को न्याय प्राप्त होना है अगर वही अन्याय करने लग जाएं तो ऐसी सरकार में लोगों का कभी भला नहीं हो सकता इसलिए लोग अनवरत रूप से धरने पर बैठ कर के एफ आई आर की मांग कर रहे हैं।
 

प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा धरने के तीसरे दिन के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करना छोटी मानसिकता का परिचायक है कांग्रेसी सरकार के नीचे पुलिस प्रशासन काम कर रही है पीड़ितों को न्याय मिले इस दिशा में हम काम कर रहे हैं जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक अनवरत अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

       जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा पुलिस प्रशासन का ढीला रवैया संदेहास्पद है। आगामी 25 एवं 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर प्रवास पर रहेंगे इसे विडंबना हीं कहा जायेगा कि प्रदेश के मुखिया की उपस्थिति मे बस्तर के निरीह आदिवासी परिवारों को न्याय के लिए बाट जोहना पड़े।प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहना चाहता हूं कि उन समस्त 40 पीड़ित परिवारों के घर पर जाएं और उन्हें न्याय प्रदान करें।

 नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा 50 घंटे बीत जाने के बाद भी पार्षद के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं करना यह साबित करता है कि भूपेश सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी नहीं है अन्याय का साथ दे रही है। मुख्यमंत्री जी से यह कहना चाहता हूं कि  इस ओर ध्यान देकर तुरंत पार्षद के खिलाफ एफआईआर करें।

      नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा धरना प्रदर्शन में पीड़ित महिलाओं की तबीयत बिगड़ रही है अगर कल के दिन कुछ हो जाता है उसका जिम्मेदार कौन होगा,कांग्रेसी नेताओं का एक भी वक्तव्य नहीं आना, इससे साफ जाहिर होता है कि पूरा कांग्रेस पार्टी कोमल सिन्हा के बचाव में खड़ी है।
 

   प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा दीप्ति पांडे ने कहा एक महिला पार्षद  होकर वार्ड की महिलाओं के साथ अन्याय करना उचित नहीं है बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाओ की सोच रखने वाली कांग्रेस सरकार बेटियों का हक छीन रही है बेटियों से पैसे वसूली जा रही है। मैं भी एक जिम्मेदार पार्षद हूं इस विषय को सदन में व्यापक रूप से उठाया जाएगा संजय गांधी वार्ड के पार्षद कोमल सेना को पीड़ित परिवारों से माफी मांगना चाहिए

    इस धरना कार्यक्रम में रामाश्रय सिंह,वेद प्रकाश पांडेय,रजनीश पानीग्राही,नरसिंग राव,अलोक अवस्थी,रिंकू पांडेय,संग्राम सिंह राणा,गणेश काले,अविनाश श्रीवास्तव,मनीष पारख,रामकुमारी यादव,किरण सेन,त्रिवेणी रंधारी,ममता पोटाई, नीलम यादव,गीता नाग,ममता राणा,कुसुम परिहार,अलका सेंगर,राधा बघेल, आशा महापात्र, चमेली जीराम, कलावती सेठीया, सिमरन नाग, बलमती, राजकुमारी,रेवती बेहरा,झरना बघेल, सुभद्रा, कुमारी बेसरा, स्यामला राव, ममता मुंडईया,सरनोमनी बघेल, पुरान बघेल, पूनम, सुभद्रा, सविता जानी, रानी सिंह, सविता पटनायक, कुमारी दास, भानु भारती,अंजना,सुशीला, सुभद्रा कर, सीखा साह, संजूकता,संभु नाग, योगेश शुक्ला, अजय सरस्वती,कौशिक शुक्ला,योगेश शर्मा,श्रेयांश वर्धन जैन, विक्रम यादव,राम कुमार मंडावी,राजपाल कसेर, दिगंबर राव,जगदीश भूरा,सुरेश कश्यप,लोकेश राव,धनसिंह नायक,सूर्यभूषण सिंह
,सुप्रियो मुखर्जी,तानिश जैन,आलेख,राज तिवारी,राज पांडेय,सूरज मिश्रा,तरुण चौरिया,आनंद झा,देवेश चांडक,रोहित सिंह तोमर,जसविंदर सिंह सिद्धू,विनय राजू,राहुल सोनी,केतन महानन्दी,वसीम खान,लक्ष्मण झा,जयराम दास,प्राचीन तिवारी,रीना राय,प्रशांत पाणिग्रही, संतोष त्रिपाठी,जगदीश भूरा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।