CG:महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज बेमेतरा द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया...शिविर में हुआ 32 यूनिट रक्तदान
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा माहेश्वरी समाज द्वारा 07 दिवसीय महेश नवमी मनाया जा रहा है जिसके तहत 22 मई को माहेश्वरी भवन में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समाज एवं आसपास के लोगों द्वारा रक्त दान किये .इस शिविर में साजा थाना टीआई विवेक पाटले द्वारा रक्त दान किया गया
टीआई पाटले ने सबसे पहले माहेश्वरी समाज को बधाई एवं साधुवाद दिये जो रक्त दान शिविर का आयोजन किये साथ ही में अपने पुरे पुलिस विभाग के साथियों से अपील करता हु की रक्त दान अवश्य करें आप के एक युनिट रक्त दान करने से किसी की जिंदगी बच सकता है

महेश नवमी के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन माहेश्वरी समाज के द्वारा माहेश्वरी भवन में किया गया सिविल सर्जन डॉ एस. आर. चुरेंद्र के निर्देश में रखा गया जिसमें 32 यूनिट रक्तदान हुआ,
उक्त कार्यक्रम में अरूण राठी अध्यक्ष माहेश्वरी सभा बेमेतरा, दिलीप माहेश्वरी युवा संगठन अध्यक्ष,चंद्रप्रकाश मुंदड़ा ,नीरज.चांडक,पार्षद व समाजसेवी नीतू कोठारी वरिष्ठ समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी समाज सेविका वर्षा गौतम एवं माहेश्वरी समाज पदाधिकारी गण उपस्थित थे इन सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर सफल रहा, डा. चंद्रप्रकाश चिकित्सा अधिकारी, विजय कुमार दोरे, एम एल .टी , दीपक कुमार एम. एल. टी, कुलेश्वरी साहू काउंसलर, वाहन चालक संजय मनिकपुरी , वार्ड बॉय कमलदास मानिकपुरी एवम सभी सम्मानीय गण उपस्थित थे,

