CG BEMETARA:बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हीरा साहू व क्षेत्र क्रमांक 22के जनपद सदस्य गौतम वर्मा के नेतृत्व ...पालकों द्वारा एकमत होकर स्कूल के मेन गेट में लगाये ताला व जमकर नारेबाजी की गई..प्रभारी BEO के आश्वासन के बाद खोला गया ताला

CG BEMETARA:बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हीरा साहू व क्षेत्र क्रमांक 22के जनपद सदस्य गौतम वर्मा के नेतृत्व ...पालकों द्वारा एकमत होकर स्कूल के मेन गेट में लगाये ताला व जमकर नारेबाजी की गई..प्रभारी BEO के आश्वासन के बाद खोला गया ताला

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गाड़ाडीह में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला में विगत कई दिनों से शिक्षक स्टॉप के द्वारा लेट से स्कूल आने व स्कूल में बच्चों को नहीं पढ़ाने यहाँ तक की स्कूल में प्रार्थना नही कराने के विरोध में आज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हीरा साहू व क्षेत्र क्रमांक 22के जनपद सदस्य गौतम वर्मा के नेतृत्व पालकों द्वारा एकमत होकर स्कूल के मेन गेट में ताला जड़ दिया व जमकर नारेबाजी की गई ।वही जब साजा के प्रभारी BEO एल आर सिन्हा पहुंचे व उचित कार्रवाई की बात कही गई तब जाकर पालकों ने गेट का ताला खोला जिसके बाद BEO की उपस्थिति में स्कूल परिसर में बच्चों का प्रार्थना कराया गया ।इस विषय पर हमने बच्चों व पालकों से जानकारी ली तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार दिये 


=====

तत्काल कार्यवाही करते हुए अप्सेंट लगा दिया गया है और जो आज शिक्षक का अनुपस्थिति है उनके निलबंन के लिए उच्च कार्यालय लेटर  भेजा जायेगा
एल आर सिन्हा 
प्रभारी BEO साजा