CG:बेमेतरा विद्युत विभाग द्वारा नगर पालिका के आधा दर्जन बिजली कनेक्शन काटे,..करोड़ों रूपये बकाया..बस स्टैंड से लेकर सिंघोरी तक स्ट्रीट लाइट कनेक्शन, रेस्ट हाउस चौक स्ट्रीट लाइट कनेक्शन, प्रताप चौक स्ट्रीट लाइट कनेक्शन सहित बाजार पारा के स्ट्रीट लाइट कनेक्शन विद्युत विभाग के द्वारा काट दिए गए हैं..रातभर रहा अंधेरा

CG:बेमेतरा विद्युत विभाग द्वारा नगर पालिका के आधा दर्जन बिजली कनेक्शन काटे,..करोड़ों रूपये बकाया..बस स्टैंड से लेकर सिंघोरी तक स्ट्रीट लाइट कनेक्शन, रेस्ट हाउस चौक स्ट्रीट लाइट कनेक्शन, प्रताप चौक स्ट्रीट लाइट कनेक्शन सहित बाजार पारा के स्ट्रीट लाइट कनेक्शन विद्युत विभाग के द्वारा काट दिए गए हैं..रातभर रहा अंधेरा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा। लंबे समय से भुगतान के लिए मिल रहे आश्वासन और नगर पालिका के द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने के चलते अंततः सोमवार को विद्युत विभाग के द्वारा नगर पालिका बेमेतरा के लगभग आधे दर्जन कनेक्शन काट दिए गए। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता के द्वारा दिए गए जानकारी 
के अनुसार आने वाले दिनों में और भी कुछ कनेक्शन काटे जा सकते हैं। जो कनेक्शन काटे गए उनमें मुख्य रूप से स्टेडियम कतेली, टाउन हॉल कतेली, पुराना बस स्टैंड से लेकर सिंघोरी तक स्ट्रीट लाइट कनेक्शन, रेस्ट हाउस चौक स्ट्रीट लाइट कनेक्शन, प्रताप चौक स्ट्रीट लाइट कनेक्शन सहित बाजार पारा के स्ट्रीट लाइट कनेक्शन विद्युत विभाग के द्वारा काट दिए गए हैं। स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए जाने के चलते जहां सड़कों पर अंधेरा हो जाएगा। वहीं इन दिनों शहर के भीतर चल रहे सड़क निर्माण के बने हालात और उसके बाद सड़कों में अंधेरा कहीं ना कहीं आम लोगों के लिए मुसीबत पैदा करने वाली बात ही कही जा सकती है।

लंबे समय से मिल रहा भुगतान के लिए आश्वासन

हालांकि विद्युत विभाग के द्वारा अचानक लाइन काटने की कार्यवाही नहीं की गई है। पिछले कई महीने से लगातार विद्युत विभाग के द्वारा नगरपालिका बेमेतरा को बकाया भुगतान के लिए अगाह किया जाता रहा है तथा नगर पालिका के द्वारा भुगतान का आश्वासन भी दिया जाता रहा है किंतु राशि का भुगतान नहीं हो पाने के चलते अंततः विद्युत विभाग के उधा अधिकारी के दिए गए निर्देश पर यह कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई है।

सर्वाधिक बकाया पंप कनेक्शन के

पालिका के बकाया बिल के भुगतान की अगर बात की जाए तो सर्वाधिक बकाया जल कनेक्शन हेतु चलाए जा रहे पंप कनेक्शन के हैं। विदित हो कि नगरपालिका बेमेतरा के भीतर 174 पंप कनेक्शन विद्युत विभाग के द्वारा दिए गए हैं जिनसे पेयजल की आपूर्ति नगर पालिका के द्वारा की जाती है तथा एवं कनेक्शन के ही बकाया राशि 28317587 रुपये है जिन का बिल का भुगतान पिछले 3 वर्षों से हो नहीं पाया है

मीठा पेयजल योजना शुरू नहीं हो पाना बनी परेशानी का कारण

विद्युत विभाग के द्वारा बकाया होने के चलते कनेक्शन काट दिया गया है किंतु इन सबके बीच पालिका के लिए सबसे बड़ी परेशानी का कारण बना है तो वह है शहर में मीठा पानी की आपूर्ति का नहीं होना। हालांकि राज्य शासन के द्वारा लगभग 22 करोड की राशि इस योजना के तहत खर्च की जा चुकी है उसके बाद भी शहरवासियों को मीठा पानी नहीं मिल पा रहा है। परिणाम स्वरूप नगर पालिका को निजी ट्यूबवेल के माध्यम से पानी की आपूर्ति करनी पड़ रही है और हालात यह हो गया है कि अब लगभग तीन करोड़ की राशि बिजली बिल का हो गया है।