CG:बेमेतरा जिले से बड़ी खबर: देवकर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अज्ञात महिला ने वार्ड में घुसकर ड्यूटीरत नर्सिंग स्टाफ वीणा टंडन के साथ दुर्व्यवहार किये...नर्सिंग स्टाफ ने देवकर चौकी में अज्ञात महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराये...BMO ने कहा की कल स्टाफ का बैठक लेकर.विस्तृत जानकारी लुंगा
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिले के देवकर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अज्ञात महिला ने वार्ड में घुसकर ड्यूटीरत नर्सिंग स्टाफ वीणा टंडन के साथ दुर्व्यवहार किया। साथ ही झूमा झटकी भी हुई और जान से मारने की धमकी है। जिसको लेकर एएनएम ने अज्ञात युवती के खिलाफ देवकर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
बतादें कि 22 अप्रैल की शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकर की एएनएम वीणा टंडन अपने ड्यूटी में थी। इसी दौरान सुमो वाहन से अनजान महिला अस्पताल में घुसी और बिना कुछ बात किए उनसे उलझना शुरू कर दी। वह कुछ समझ पाती उससे पहले दुर्व्यवहार करते हुए हाथ से हमला करने लगी। इस दौरान झूमाझटकी भी हुई और आरोपी महिला घसीटते हुए बाहर ले आयी। चूँकी शाम हो चुका था उनके ड्यूटी से वापस घर आने का समय था। उनके घर से बेटियां वीना टंडन को लेने आई थी। अचानक महिला की हरकत देख वे भी घबरा गई व बीच-बचाव के लिए पहुंची। जिसके बाद वह महिला वापिस उनको देख लेने की धमकी देकर वापस चली गई। आखिर सवाल यह है कि देवकर नगर पंचायत होने के बाद भी यहाँ के स्वास्थ्य केंद्र में अकेले महिला कर्मचारी का ड्यूटी होना समझ से परे है और उनके सुरक्षा के लिए अस्पताल में गार्ड की भी व्यवस्था नही है। गौरतलब हो कि इससे पहले भी इस तरह की घटना भी घट चुकी है। पर बड़े अधिकारियों के तरफ से आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। हालांकि इस पूरे मामले में पीड़ित कर्मचारी ने अपना शिकायत देकर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। अब देखने वाली बात होगी कि विभाग क्या एक्शन लेती है। वही पुलिस मामले को लेकर कितना गंभीर है।
====
जानकारी प्राप्त हुआ है कल हॉस्पिटल पहुंच कर विस्तृत जानकारी लुंगा
डा.अश्वनी वर्मा बीएमओ
साजा
