पुहपुटरा किराना दुकान से 21 बोरी अवैध धान जप्त किए




लखनपुर सितेश सिरदार:–मामला लखनपुर थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम पुहपुटरा किराना दुकान में 21 बोरा अवैध धान जब्त किया गया। सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर वास्तविक किसान सरलता व सुगमता से अपना धान बेच पा रहे हैं, तथा वही अवैध धान रखने वाले तथा अवैध भंडारण करने वाले पर धड़ाधड़ कार्रवाई हो रही है, एसडीएम अनिकेत साहू के निर्देश पर तहसीलदार सुभाष शुक्ला नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे के द्वारा पुहपुटरा में दिनेश केंवट किराना दुकान के यहां दिन रविवार को शाम लगभग 4:00 बजे 21 बोरी अवैध धान जप्त किया गया । व्यापारी लोग धान खरीद कर संग्रहण करके धान पंजीयन कोटा में जो घटता है उसमें व्यापारियों के द्वारा खपाया जाता है।