बडी खबर:घोटवानी सेवा सहकारी समिति के सहायक समिति प्रबंधक भोला पटेल द्वारा डीएपी खाद में किया हेराफेरी




50 बोरी का परमिट कटा था और 68 बोरी दिया गया था सोनू पटेल को जो वर्तमान बोड़ का सरपंच है
संजूजैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा जिला के सेवा सहकारी समिति घोटवानी शाखा देवरबीजा के किसानों को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि सेवा सहकारी समिति में वाहन क्रमांक: CG 07 CA 8748 में 18 बोरी DAP खाद किसान भोला पटेल सहायक समिति प्रबंधक की उपस्थिति में सोनू पटेल सरपंच ग्राम पंचायत बोड की बाडी में लेकर आया गया ।
समिति प्रबंधक डेरहा राम जोशी द्वारा मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल किया गया जिसमें मौके पर भरत पटेल चौकीदार द्वारा बताया गया कि करीब 1 माह पूर्व सोनू पटेल 68 बोरी DAP खाद बोड गांव लेकर गया था जिसे भोला पटेल सहायक समिति प्रबंधक द्वारा दिलवाया गया था जब कि परमिट में 50 बोरी का उल्लेख किया गया ।आलम है कि सोनू पटेल के पिता बैंक के डिफाल्टर में शामिल है जिसके बाद भी सहायक समिति प्रबंधक द्वारा DAP खाद दिया गया था जिसमे वापस करने आज सोनू पटेल के द्वारा आज 18 बोरी DAP खाद घोटवानी लाया गया जिसे ग्रामीणों एवम किसानों ने पकड लिया। पंचनामा में समिति प्रबंधक ने लिखा कि किसानों की शिकायत सही पाई गई है वही पत्र उच्च कार्यालय भेज दिए गए है
गौरतलब हो कि गांवों वाले ने बताये कि भोला पटेल अपने मनमानी बहुत करता है अच्छे से जांच हुआ तो और धांधली का उजागर हो सकता है
===