CG BEMETARA:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज नारी शक्ति सम्मान समारोह..मुख्य अतिथि होंगे विधायक आशीष छाबड़ा.. आयोजक प्रजापति ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय बेमेतरा




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा मुख्यालय में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जा रहा है इसी के तहत आज शाम 05 बजे प्रजापति ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय बेमेतरा के द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा
श्रीमति प्रीति संदिपान भोस्कर समाज सेविका,ममता ओंकार गुप्ता समाज सेविका,डा.चेतना मिश्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ,MBBS,DGO,DNB बेमेतरा,डा.योगिता राठी गोल्ड मेड लिस्ट शिशु रोग विशेषज्ञ महासमुंद, लक्ष्मी सिंह प्रिंसिपल नवोदय विद्यालय बेमेतरा
कार्यक्रम
8 मार्च दिन मंगलवार समय शाम 05 बजे,स्थान प्रभु स्मृति भवन रेस्ट हाऊस रोड वार्ड नंबर 07 बेमेतरा
उक्त जानकारी बी.के.शशि प्रभारी प्रजापति ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय बेमेतरा द्वारा दिया गया