NAGRI - आदिवासी युवक पर प्राणघातक हमला,दुगली पुलिस ने किया अपराध दर्ज...पीड़ित के साथ पूरा परिवार दहशत मे...




छत्तीसगढ़ धमतरी...
मामला दुगली थाने की है दुगली पुलिस ने करैय्या निवासी पवन कुमार कोर्राम उम्र 44 साल एक आदिवासी युवक के साथ प्राणघातक हमले को लेकर दुगली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराये हैं।पीड़ित के बयान के अनुसार मामूली विवाद के चलते घनश्याम कौशिक ने पवन कोर्राम के ऊपर प्राणघातक हमला कर, जान से मारने की धमकी दिए जाने पर मंगलवार को दुगली पुलिस ने शिकायतकर्ता पवन कोर्राम के बयान पर आरोपित घनश्याम कौशिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित पवन के बयान अनुसार सोमवार को अपने रोजाना की कार्य से दोपहर घर वापस आने पर घर के सामने बाइक को खड़ा कर घर अंदर प्रवेश करने के दौरान पड़ोसी घनश्याम कौशिक की पुत्र द्वारा उनके दुपहिया वाहन को गिरा दिया गया। जिनकी जानकारी पवन को उनके पुत्री द्वारा दिया गया। इसी दौरान पवन कुमार घर से बाहर निकल कर कौन गिरा दिया कह के चिल्ला रहे थे इसी समय पड़ोसी घनश्याम कौशिक ने मेरे को गिराया कहते हुए आवेश में आकर जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने का प्रयास,सर पर डंडे से वार प्राणघातक हमला किया। जिनसे पवन कुमार लहूलुहान हो गए सर पर गंभीर चोटें आई जिनको उनकी पत्नी और बच्चे ने घर के अंदर तक ले गए। उस दौरान घनश्याम गाली गलौज देते रहा। जान से मारने की धमकी देते रहा। हाथ में डंडे लिए रहा उनके ऊपर भूत सवार था। इसी दरमियान पीड़ित पवन कोर्राम के मालिक सोहन साहू ने आकर बीच बचाव किया पीड़ित पवन कोर्राम को लहूलुहान स्थिति में देखते हुए तत्काल वाहन व्यवस्था कर सरकारी अस्पताल धमतरी उपचार के लिए ले गए। वहीं पीड़ि़त को अंदुरुनी छोटे सर में आई है। इस हमले को देखकर पीड़ित का पूरा परिवार और आसपास के लोग भी दहशत में हैं उनके कृत्य को देखकर गांव सहित गांव की सरपंच दुगली थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही के लिए अपराध दर्ज करवाएं हैं जिनकी प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के आधार पर दुगली थाना एसआई घनश्याम सिंह वर्मा ने पीड़ित के बयान के अधार पर भादवि 294,506,323 कायमकर रिपोर्ट दर्जकर विवेचना में लिया है।