CG BEMETARA:DCB बैंक बेमेतरा द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन... बाजार चौक देवरबीजा में 18 दिसंबर को




बेमेतरा(देवरबीजा):जिले के बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवभूमि देवरबीजा में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है
बता दें कि DCB बैंक बेमेतरा शाखा के द्वारा देवरबीजा में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है सांस्कृतिक मंच बाजार चौक में नेत्र जांज शिविर में कोई भी नेत्र संबंधित व्यक्ति पुरुष महिलाएं जिसको भी कुछ भी समस्या हो नेत्र के संबंध में वह इस शिविर में आकर जांच जरूर कराएं
समय :10 बजे से 18 दिसंबर शनिवार को सांस्कृतिक मंच बाजार चौक देवरबीजा