वो कहते हैं ना जहां रहा होती है वह चाहा भी होती है ऐसा ही कुछ डिगेश्वर अटल ने कर दिखाया...धमतरी नगरी क्षेत्र के छोटे से गाँव गोरेगाँव में पले-बढ़े सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने वाले प्रतिभाशाली डिगेश्वर अटल का चयन छ.ग.लोक सेवा आयोग से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर* परीक्षा में 11वें स्थान पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है.…




बचपन से मेधावी डिगेश्वर अटल पेशे से किसान पिता मेकल कुमार अटल के कनिष्ठ पुत्र है।
बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में परिजन ओमेश अटल,हीरालाल अटल,तीरथ राज़ अटल,खिलानंद यदुराज,वीरेंद्र साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना बंजारे,जनपद सदस्य शमन्नूलाल यादव एवं श्रीमती दुर्गेश नंदिनी साहू,सरपंच श्रीमती मालती ध्रुव,दुर्गेश ध्रुव,स्कंध ध्रुव,क्रांति कुमार ध्रुव,गुरुजन शैलेन्द्र कौशल,टीकम सिन्हा,तोमल साहू,खम्मन गंजीर,महेश कोषरे,प्रफुल्ल सिंहसार,कैलाश सोन,सिद्धू साहू,गिरधारी साहू,शेषनारायण साहू,देवकांत गजपाल,सामाजिक जनों में सहदेव साहू,मनहरण साहू,गजेंद्र यदुराज,बृजलाल साहू,मिश्री लाल साहू,चैनसिंह साहू मित्रगणों में तुलेश्वर साहू,यशवंत साहू,गुलशन साहू,अरुण साहू एवं अन्य शुभचिंतकों ने बधाइयाँ प्रेषित की है।