सीआरपीएफ 74 वाहिनी द्वारा शहीद रघुबीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन.8 अतिनक्सल प्राभवित ग्राम की टीम सहित 2 लड़कियों की टीम ने लिया हिस्सा




सीआरपीएफ 74 वाहिनी द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन खिलाड़ियों को दिया ड्रेस व किट
सुकमा - सुकमा जिले के नक्सल मोर्चे में तैनात सीआरपीएफ 74 वाहिनी द्वारा पोलमपल्ली में भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जो कि क्षेत्र की सुरक्षा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए बुरकापाल में शहीद हुए इंस्पेक्टर शहीद रघुबीर सिंह के स्मृति में आयोजित की गई जिसमे क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित ग्राम पिडमेल, अरलमपल्ली, कोर्रापाड , पुसवाड़ा, कांकेरलंका , पोलमपल्ली, रामाराम, तेमेलवाड़ा की टीमो ने हिस्सा लिया ये सभी वो ग्राम है जहां आज भी नक्सलियों की सीधी दखल आमतौर में देखने को मिलती है मगर सीआरपीएफ 74 वाहिनी के प्रयास से ऐसे ग्रामो के खिलाड़ी पोलमपल्ली खेल मैदान में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ते दिखाई दिए वही इस आयोजन में सीआरपीएफ 74 वाहिनी के द्वारा सभी टीमो को ड्रेस व क्रिकेट किट प्रदान किया गया। खिलाड़ियों के अलावा मैच देखने आए दर्शकों को भी खाने व नास्ते की व्यवस्था किया गया था अपने शुरूवाती मुक़ाबले में कोर्रापाड़ कांकेरलंका अरलमपल्ली व पोलमपल्ली की टीम सेमीफ़ाइनल में पहुँची सेमीफ़ाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीमों के बीच फ़ाइनल का मुक़ाबला खेला जाएगा वहीं इस विशेष आयोजन के शुभारंभ में सीआरपीएफ़ सुकमा रेंज के डीआईजी योज्ञान सिंह सीआरपीएफ़ 131वी बटालियन के कमांडेंट प्रवीण थपड़ियाल एवं एसडीओपी जगरगुंडा विजय राजपूत मौजूद थे
फाइनल में पोलमपल्ली व अरलमपल्ली के बीच होगा खिताबी मुकाबला
शहीद रघुबीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पोलमपल्ली व अरलमपल्ली की टीम ने जगह बनाई है जो कि प्रतियोगिता के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे साथ फाइनल मैच के बाद छात्राओं की दो टीम भी मैच खेलेगी
चार वर्षों से लगातार हो रही है सीआरपीएफ 74 वाहिनी द्वारा शहीद रघुबीर सिंह स्मृति क्रिकेट का आयोजन
सुकमा जिले के विकास व सुरक्षा के लिए बुरकापाल सड़क निर्माण सुरक्षा में तैनात नक्सलियों से लोहा लेते हुए सीआरपीएफ 74 वाहिनी के वीर सिपाहियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था जिसमे बहादुरी से नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हुए शहीद रघुबीर सिंह को मरणोपरांत भारत सरकार ने पुलिस वीरता पदक से नवाजा था जिसके नाम से सीआरपीएफ 74 वाहिनी के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पिछले चार वर्षों से यह आयोजन कराया जा रहा है उक्त जानकारी कमांडेंट डी एन यादव के द्वारा दी गई
डी एन यादव - कमांडेंट 74 वाहिनी
क्षेत्र के सुरक्षा के साथ साथ क्षेत्र की विकास व क्षेत्रवासियों के जरूरत अनुसार उनकी मदद करने के लिए हम 24 घंटे तैयार रहते है और शहीद रघुबीर सिंह स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अंदुरुनी क्षेत्रो के खिलाड़ियों को बेहतर मंच देना था इस आयोजन में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी देखने को मिले आने वाले समय मे सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से हमारे द्वारा ऐसे ही कई आयोजन करते रहेंगे