CG:बेमेतरा जिले के शिक्षक का हुआ गुजरात में सम्मान...गुजरात के शिक्षामंत्री ने किया शिक्षक भुवन लाल साहू का सम्मान..शिक्षक बेरला ब्लाक के देवरबीजा निवासी व लावातरा हाईस्कूल के शिक्षक है..शिक्षक ने किये गांव व जिले का नाम रौशन

CG:बेमेतरा जिले के शिक्षक का हुआ गुजरात में सम्मान...गुजरात के शिक्षामंत्री ने किया शिक्षक भुवन लाल साहू का सम्मान..शिक्षक बेरला ब्लाक के देवरबीजा निवासी व लावातरा हाईस्कूल के शिक्षक है..शिक्षक ने किये गांव व जिले का नाम रौशन
CG:बेमेतरा जिले के शिक्षक का हुआ गुजरात में सम्मान...गुजरात के शिक्षामंत्री ने किया शिक्षक भुवन लाल साहू का सम्मान..शिक्षक बेरला ब्लाक के देवरबीजा निवासी व लावातरा हाईस्कूल के शिक्षक है..शिक्षक ने किये गांव व जिले का नाम रौशन

संजू जैन::7000885784
बेमेतरा (देवरबीजा):गुजरात के शिक्षा विभाग स्वर्णिम संकुल -1 में 27 अप्रैल को सम्मान समारोह आयोजित किया गया,  जिसमें गुजरात राज्य शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से एड्यूटर एप द्वारा आयोजित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर क्विज महाअभियान में देशभर के विजेता  टॉप -5   शिक्षकों का सम्मान किया गया

जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्यों से जिला सहित छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले बेमेतरा जिला के बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा में पदस्थ व देवरबीजा निवासी  व्याख्याता भुवन लाल साहू ने देश भर के विजेता  टॉप -5 शिक्षकों में अपना स्थान बनाकर एक बार पुनः जिले सहित छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। उनका सम्मान गुजरात के शिक्षा मंत्री माननीय श्री जीतू भाई वाघाणी के द्वारा  सम्मान पत्र , डायरी , विजेता कप और श्रीमद् भगवद्गीता भेट कर सम्मानित किया गया। शिक्षामंत्री जी ने छत्तीसगढ़ से भी विजेता शिक्षक आए जानकर अत्यंत  खुशी जाहिर की एवम् बहुत - बहुत  शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा मंत्रालय गुजरात की ओर से अभिनन्दन पत्र प्रेषित करने की घोषणा भी की। शिक्षक श्री भुवन लाल साहू जी का गुजरात के शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित होने पर लावातरा के शिक्षक शिक्षिकाओं , विद्यार्थियों  सहित जिले के शिक्षक - शिक्षिकाओं एवम् उनके ऑनलाइन क्लास से लाभान्वित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवम् शुभकामनाएं प्रेषित की है।