VIDEO बीजा जैन श्री संघ ने किये दीक्षार्थी बहन मुमुक्षु रोशनी बाफना का सम्मान




28 अक्टूबर को लेगी भगवती दीक्षा राजस्थान ब्यावर में
संजूजैन:7000885784
देवरबीजा:साजा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव लाभचंद बाफना की भतीजी 26 वर्षीय रोशनी बाफना राग से वैराग्य की ओर चल पड़ी है वह आचार्य रामलाल जी म.सा. के मुखारविंद से 28 अक्टूबर को ब्यावर राजस्थान में भगवती दीक्षा लेगी
बता दे कि मुमुक्षु बहन रोशनी बाफना जो दीक्षा लेने के पूर्व13अक्टूबर को बीजा पहुंची जहां जैन श्री संघ बीजा द्वारा दीक्षार्थी मुमुक्षु बहन का सम्मान किये
*संसार में हर वस्तु नश्वर हम चाहे तो भी इसे नहीं रोक सकते*
वर्ष 2011मैं कक्षा ग्यारहवीं में थी तब अहिवारा में चातुर्मास के दौरान साध्वी कल्याण कंवर मसा का सानिध्य मिला उनसे धर्म ध्यान की बातें सीखी-सीखा कि संसार से कोई कुछ लेकर नहीं जाता यदि मैं संयम पद पर जाती हूं तो उस अवस्था तक पहुंच सकती हूं कि मुझे मोक्ष मिले उसी समय से मैं वैराग्य का संकल्प ले चुकी थी फिर 2013 तक मेरी दादी स्व.पतंग देवी बाफना जो कि 31 वर्षों से एकांतर वर्षी तप कर रही थी उनके सानिध्य में धर्म की ओर झुकाव और ज्यादा बढ़ा साल 2017 में मेरे पिता को हार्ट अटैक आया मैंने सोचा कि उनके लिए कुछ करना है एम.बी.ए की तैयारी में जुट गई फिर मुझे साधु भगवंतो से शिक्षा मिली कि संसार में हर वस्तु नश्वर है. हम चाहे भी तो इसे नहीं रोक सकते मैंने निश्चय किया कि मुझे संयम पथ पर आगे बढ़ना ही है .
*मुमुक्षु ने गुरुकुल में जिया साध्वी जीवन*
वैराग्य जीवन में प्रवेश के लिए नियम संयम की परीक्षा भी मुमुक्षु रोशनी ने दी उन्होंने जनवरी 2021 में बीकानेर गुरुकुल पहुंचकर पांच माह बिताये वही पर तय हो गया कि अब उनकी दीक्षा का समय आ गया है. मुमुक्षु रोशनी, चंचल बाफना,रेखाबाफना की पुत्री,स्व पारसमल बाफना की पोत्री और पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव लाभचंद बाफना एवं अहिवारा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक बाफना की भतीजी है
इस अवसर पर उपस्थित जैन श्री संघ बीजा के गौतम बाफना,गौतम चंद जी मालु,सुरेश बाफना,ज्ञानचंद बोथरा, उत्तम छाजेड़, दिनेश बोथरा,राजेश सांखला,राजेश (एस),राकेश सांखला, चेतन गोलछा,लोकेश पारख,एवं समस्त जैन श्री संघ उपस्थित थे