मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता पहुंचे कावापाल




मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता पहुंचे कावापाल
ग्राम पंचायत के मंडई मेला,जलनी माता, बूढ़ा भेरम, परदेशीन माता, अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर बस्तर के लिए मांगी दुआ
जगदलपुर। मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद पहुंचे जगदलपुर विधानसभा के कावापाल ग्राम पंचायत में जहाँ हो रहे मड़ई मेला में उन्होंने जलनी माता, बूढ़ा भैरम, परदेसीन माता के साथ अन्य देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना की और बस्तर के लिए खुशहाली एवं विकास के लिए प्रार्थना की और दुआ मांगी ।
इस अवसर पर नवनीत चांद ने कहा कि बस्तर की संस्कृति के संरक्षण और देवी देवताओं के प्रति सुखी जीवन हेतु आभार एवं आपसी प्रेम भाव को प्रदर्शित करने का माध्यम है उन्होंने सत्तासीन सरकार एवं प्रशासन से मांग की कि मंडई मेला,सरकार, क्षेत्रीय विधायक,जिला प्रशासन व्यापक स्तर पर मेला मंडई के आयोजन हेतु विशेष बजट का प्रावधान किया जाए।
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जगदलपुर ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल, नानगुर मण्डल अध्यक्ष पीतम नाग, उपाध्यक्ष दयतारी पवन, पंचायत अध्यक्ष पाकलू कश्यप, जयमन बघेल, क्षेत्र प्रभारी महादेव नाग, कावापाल पंचायत अध्यक्ष मोसु बघेल, देयारी नाग, जयराम नाग, मनीराम नाग अन्य लोग उपस्थित थे।