कृषि मंडी के गेट पर जड़ा ताला, लगाया जाम

कृषि मंडी के गेट पर जड़ा ताला, लगाया जाम

भीलवाड़ा। कृषि उपज मंडी के बाहर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूटा। क्षेत्र में मोहल्ले वासियों के लिए रास्ता भी नहीं बचा है। इस समस्या को लेकर गुरुवार को क्षेत्रवासियों ने कृषि मंडी के गेट को ताला लगा दिया। विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया।।इस रास्ते के जाम होने के बाद अधिकारियों को सूचना मिलते ही आनन-फानन में सभी मौके पर पहुंचे। लोगों से समझाइश की गई। मौके पर आए एसडीएम ओम प्रभा व नगर परिषद सभापति राकेश पाठक द्वारा करीब 1 घंटे की समझाइश के बाद लोगों ने कृषि मंडी का ताला खोला और जाम हटाया। शहर की कृषि उपज मंडी के बाहर खरीद करने वाले लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। जह रास्ते पर अतिक्रमण है। उसके आगे ही कृषि मंडी के पास बड़ा मोहल्ला है। वहां जाने के लिए लोगों को जगह भी नहीं मिल पाती है। इस अतिक्रमण के चलते कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। कई बार मोहल्ले वासियों ने अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत भी की। लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में लोगों ने गुरुवार को अपना आक्रोश जाहिर करते हुए रास्ता जाम कर दिया।