लगातार हो रहा है वन्यजीवों का शिकार...सिहाद में एक मृत चीतल का शव मिला...कुत्तो के व्दारा बनाया गया शिकार....




धमतरी -
जिले के ग्राम सिहाद में एक मृत चीतल का शव मिला है.सुचना मिलते ही धमतरी वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सिहाद के ग्रामीणो ने गांव से कुछ दूर खेत में मृत अवस्था में नर चीतल का शव देखा.जिसकी सुचना तत्काल वन विभाग को दी.मौके में पहुंची वन अमला शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद में वन विभाग के डीपो भेज दिया है....वन परिक्षेत्र धमतरी के रेंजर महादेव कनौज्जे ने बताया कि- चीतल का शिकार कुत्तो के व्दारा किया गया है....कहा कि चीतल दुर्ग की ओर से विचरण करते हुए जिले की ओर आया था।