CG:जिले के तेंदुवा नयापारा में किसान सम्मेलन,लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में आज पहुंचेंगे कृषि मंत्री रवींद्र चौबे




साजा विधानसभा क्षेत्र तेंदुवा नयापारा
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:देवरबीजा :सेवा सहकारी समिति बीजा के नवीन धान खरीदी केंद्र तेंदुआ नयापारा में शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण समेत किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री में रविंद्र चौबे शामिल होंगे ।
अध्यक्षता बंशी पटेल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बेमेतरा व अति विशिष्ट अतिथि दिनेश वर्मा जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा , पुन्नीलाल पटेल सदस्य कृषक कल्याण बोर्ड , टीआर साहू जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा मौजूद रहेंगे । जितेंद्र उपाध्याय अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी थानखम्हरिया , संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक ब्लॉक । कांग्रेस कमेटी साजा , गौतम जैन पूर्व जनपद उपाध्यक्ष साजा , विजय पटेल सरपंच संघ अध्यक्ष साजा , नारदसिंह पटेल वरिष्ठ कांग्रेस नेता ,पूर्णिमा सालिक साहू जनपद सदस्य साजा , चंद्रशेखर पटेल सरपंच ग्राम पंचायत गडुवा ,तेंदुवा सरपंच हेमलाल ठाकुर
दोपहर 12 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा