CG:बेमेतरा अनुविभागीय क्षेत्र ग्राम कंतेली में मदरसा के लिए भूमि आवंटन नही करने डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर को सौंपे ज्ञापन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा अनुविभागीय क्षेत्र ग्राम कतेली में प्रस्तावित मदरसा के लिए भूमि आवंटन पर ग्रामीणों एवं किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में भूमि आवंटन पर विरोध जताते हुए नायब तहसीलदार पिंकी मनहर को ज्ञापन सौंपा है बेमेतरा नगर पालिका के सरहद से लगे ग्राम पंचायत कतेली में गोपनीय तौर पर मुस्लिम वक्फ बोर्ड के द्वारा आवेदन लगाकर मदरसा के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई थी इस बात की जानकारी ग्रामीणों को होने पर उन्होंने विरोध जताते हुए गांव में मदरसा के लिए भूमि आवंटन नहीं करने तथा रोक लगाने के लिए मांग की गई गांव वालों ने एक स्वर में शासकीय भूमि गौचर घास जमीन का आभाव बताया है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में सरकारी जमीन की कमी है ऐसी स्थिति में मदरसे के लिए भूमि आवंटन किया जाना किसी दृष्टि है उचित नही है गांव का हर हर वर्ग के लोग मदरसे के लिए भूमि आवंटन का विरोध कर रहे हैं किसान नेता योगेश तिवारी अपने समर्थकों के साथ ग्राम कांतेली पहुंचकर ,डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, नायब तहसीलदार नीलम पिस्दा, को उक्त कार्रवाई के विरोध में ज्ञापन सौंपा इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ,शत्रुहन साहु आदित्य राजपूत सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।