CG:जनपद पंचायत कार्यालय में हुआ मितानिन कार्यक्रम के तहत जनसंवाद स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन का आयोजन में मुख्य अतिथि रहे चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी..

CG:जनपद पंचायत कार्यालय में हुआ मितानिन कार्यक्रम के तहत जनसंवाद स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन का आयोजन में मुख्य अतिथि रहे चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी..
CG:जनपद पंचायत कार्यालय में हुआ मितानिन कार्यक्रम के तहत जनसंवाद स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन का आयोजन में मुख्य अतिथि रहे चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी..

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिले के नवागढ़ मुख्यालय में जनपद पंचायत परिसर में मितानिन कार्यक्रम के तहत जनसंवाद स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी जहां उनका मितानिनो द्वारा स्वागत किया गया

मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश मोंटु तिवारी  वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मितानिनों का कार्य देव तुल्य है वंदनीय है। हमारा सहयोग लगातार मितानिनों को मिलता रहा है आगे भी मिलेगा। जब कोरोना महामारी के समय मितानिन दीदीयों का सबसे बड़ा योगदान रहा पुरा सहयोग मिला

स्वास्थ पंचायत योजना व समुदाय आधारित निगरानी कार्यक्रम के तहत वर्तमान में ग्राम स्वास्थ्य स्वाच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से निगरानी व कार्ययोजना का निर्माण कर समस्या का समाधान हेतु प्रयास किया जा रहा है। समुदाय स्तरीय निगरानी से कई समस्याएं हल हो रही है। किन्तु कुछ समस्याएं विकासखण्ड अथवा जिला स्तर से ही हल किया जा सकता है। इसके लिए गांव के नागरिक जैसे कि मितानिन पंचायत ग्राम स्वास्था स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्य आदि व शासकीय विभाग के बीच संवाद का प्रावधान इन सम्मेलनों के माध्यम से किया जा रहा है। इस सम्मेलन के निम्नलिखित उद्देश्य हैं।शासकीय सेवाओं पर समुदाय की निगरानी को सशक्त करना, समुदाय को अपनी समस्या रखने का अवसर देना ,अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्याओं से अवगत कराना, पंचायत के सदस्यों व जन प्रतिनिधियों का स्वास्थ्य से जुड़ाव बढ़ाना, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति का सशक्तिकरण कराना

नवागढ़ में एक दिवसीय स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जनसंवाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे राशन दुकान से अतिरिक्त खादय सामाग्री - जिसमे 2किलो तेल, गेहूं, सोयाबीन बड़ी गुड़ दिये जाने हेतु 101 आवेदन प्राप्त हुए2. मध्यान भोजन मे शासन के आदेशानुसार सप्ताह में दो दिन अंडा किये जाने हेतु - 42 आवेदन  प्राप्त हुए 3 जनपद से पेन्शन की राशि की मांग 4.परियोजना को.प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की राशि प्राप्त करने हेतु एवं 5. स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित विभिन्न समस्यों के ऊपर 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

जिला अस्पताल स्वास्थ्य सेवा को दुरूस्त किया जाये इस कार्यक्रम में करीब लगभग- 500 लोग उपस्थित रहे

*इस कार्यक्रम में उपस्थित*
अमित जैन एल्डरमैन नगर पंचायत नवागढ,उमाशंकर बांधे एसडीएम नवागढ़,रानू मिश्रा  परियोजना अधिकारी,बी.ए.ओ स्वास्थ्य विभाग ,पंचायत इंस्पेक्टर जनपद.पंचायत,ललिता मेरावी जिला समन्वयक मितानिन , कल्याणी पाठक, रामगोपाल वर्मा B.C. लता वाटले S.RS, सुनिता दुबे प्रशिक्षक एवं समस्त जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे