CG:बेमेतरा जिले के शा. हाई स्कूल मटका में विधिक सेवा दिवस का किया गया आयोजन

CG:बेमेतरा जिले के शा. हाई स्कूल मटका में विधिक सेवा दिवस का किया गया आयोजन

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:विधिक सेवा दिवस,, 9 नवंबर के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जिला- बेमेतरा के द्वारा शा. हाई स्कूल मटका में विधिक सेवा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें श्री जगदीश राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला न्यायालय बेमेतरा एवम् सुश्री नीति रांडे प्रशिक्षु न्यायाधीश जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उक्त अवसर पर "संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्य" विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कु लक्ष्मी कुर्रे कक्षा 9 वीं प्रथम,कु बीनू यादव कक्षा 10 वीं द्वितीय,कु छाया यादव कक्षा 8 वीं तृतीय स्थान प्राप्त किए,जिन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से, श्री जगदीश राम जी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,सुश्री नीति रान्डे जी प्रशिक्षु न्यायाधीश एवम् श्री राजकुमार कोशले जी प्राचार्य के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया,, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जी के द्वारा विस्तार से विधि की जानकारी दी गई।
 
स्वागत भाषण प्राचार्य श्री आर के कोशले एवं आभार श्री गजानंद शर्मा व्याख्याता द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर व्याख्याता गण श्री सुरेन्द्र गायकवाड़,श्रीमती अरुणिका दीवान ,श्री प्रभात सिंह,श्रीमती भारती घृतलहरे,शिक्षक गण श्रीमती ज्योति बनाफर,श्री राजेन्द्र साहू,श्रीमती मंजू साहू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्रीमती नेमेश्वरी सेन,सुश्री प्राची तिवारी,श्री हेमन्त ठाकुर तथा शा.हाई स्कूल मटका व शा. पूर्व माध्यमिक शाला के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।