CG:मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान सतनामी समाज के युवकों ने लहराया बैनर-पोस्टर और वापस जाओ के लगाए नारे... युवाओं के बैनर-पोस्टर लहराकर नारेबाजी करने पर मुख्यमंत्री को अपना भाषण रोकना पड़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विरोध कर रहे लोगों को मंच पर आकर चर्चा करने की अपील की.... पढ़िए पूरी खबर




संजू जैन छत्तीसगढ़
नयाभारत. लाइव :छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी तहसील मुख्यालय में बाबा गुरु घासीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। जब मुख्यमंत्री सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान सतनामी समाज के युवकों ने बैनर-पोस्टर लहराकर आरक्षण मामले पर विरोध दर्ज कराया और मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए। युवाओं के विरोध करने पर मुख्यमंत्री को अपना भाषण रोकना पड़ा।
विरोध कर रहे लोगों को मुख्यमंत्री ने मंच पर बुलाया
इस दौरान मुख्यमंत्री ने विरोध कर रहे लोगों को मंच पर आकर चर्चा करने की अपील की। पुलिस ने मुख्यमंत्री के भाषण का विरोध कर रहे लोगों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुन: उद्बोधन प्रारंभ किया।