सर्व आदिवासी समाज धमतरी ने छ.ग.के राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उईके को दी नगरी कार्यक्रम के लिए आमंत्रण....9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर होगी राज्यपाल का नगरी की पावन धरा में प्रथम आगमन.....




छत्तीसगढ़ धमतरी.....विश्व आदिवासी दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम ट्राईवल समाज की महापर्व नगरी की पावन धराधाम के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी के लिए सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज धमतरी के पदाधिकारी राजभवन पहुंचकर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम अनुसुइया उइके को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर नगरी में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के लिए आमंत्रण दिए वहीं राज्यपाल ने सहज स्वीकार किया।मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जिला सर्व आदिवासी समाज की ओर से आभार जताए। वहीं राज्यपाल से मुलाकात के दौरान सर्व आदिवासी समाज धमतरी के प्रतिनिधि मंडल सर्व आदिवासी समाज धमतरी के कार्यकारी अध्यक्ष महेश रावटे,कमलनारायण ध्रुव,रामप्रसाद मरकाम उमेश देव,जयपाल ठाकुर,रुपेंद्र नागरची,प्रमोद कुंजाम,संतराम नेताम,ठाकुर राम नेताम,रामेश्वर मरकाम भी मौजूद रहे।