श्रद्धा जैसी खौफनाक वारदात: पत्नी की बेरहमी से हत्या, इलेक्ट्रिक कटर से पत्नी के किये 50 टुकड़े, फिर कुत्तों के बीच फेंका शव, अब तक 18 टुकड़े बरामद....

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और घटना झारखंड के बोरियो थाना क्षेत्र के साहिबगंज में हुई. पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े करके फेंक दिए. 22 वर्षीय महिला के शरीर के 18 टुकड़े मिले हैं. शरीर के कई हिस्से अभी भी गायब हैं और उनकी तलाश जारी है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. टुकड़ों को कुत्तों के बीच फेंका गया था जिन्हें वो नोच-नोच कर खा रहे थे. 

श्रद्धा जैसी खौफनाक वारदात: पत्नी की बेरहमी से हत्या, इलेक्ट्रिक कटर से पत्नी के किये 50 टुकड़े, फिर कुत्तों के बीच फेंका शव, अब तक 18 टुकड़े बरामद....
श्रद्धा जैसी खौफनाक वारदात: पत्नी की बेरहमी से हत्या, इलेक्ट्रिक कटर से पत्नी के किये 50 टुकड़े, फिर कुत्तों के बीच फेंका शव, अब तक 18 टुकड़े बरामद....

Wife brutally murdered, wife cut into 50 pieces with electric cutter

 

Sahibganj, Borio, Jharkhand: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और घटना झारखंड के बोरियो थाना क्षेत्र के साहिबगंज में हुई. पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर शव के टुकड़े करके फेंक दिए. 22 वर्षीय महिला के शरीर के 18 टुकड़े मिले हैं. शरीर के कई हिस्से अभी भी गायब हैं और उनकी तलाश जारी है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. टुकड़ों को कुत्तों के बीच फेंका गया था जिन्हें वो नोच-नोच कर खा रहे थे. 

 

आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और फिर शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह में फेंक दिया. आरोप महिला के पति दिलदार अंसारी पर लगा है. झारखंड के साहिबगंज बोरियो से महिला के शरीर के कई टुकड़े बरामद हुए. शव की पहचान रुबिका पहाड़ी नाम की 22 वर्षीय आदिवासी महिला के रूप में हुई. पुलिस ने रबिता के पति दिलदार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

उसने अपनी 22 वर्षीय पत्नी रुबिका पहाड़ी को कटर से 50 टुकड़ों में काट दिया. मृतका रुबिका पहाड़ी प्रेम विवाह के बाद पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला स्थित घर पर रहती थी. झगड़े से तंग आकर उसने खतरनाक प्लान बनाया और फिर पत्नी की हत्या कर इलेक्ट्रिक कटर से शव के 50 टुकड़े कर दिए. फिर उसे आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे फेंक दिया. दिलदार अंसारी के परिवार वाले रुबिका को पसंद नहीं करते थे.