Dance Viral News : क्लासरूम में टीचर ने अपने डांस से काट दिया धर्राटे, दिखाया गजब के मूव्स- देखें वीडियो...
Dance Viral News: In the classroom, the teacher shook off her dance, showed amazing moves – watch the video… Dance Viral News : क्लासरूम में टीचर ने अपने डांस से काट दिया धर्राटे, दिखाया गजब के मूव्स- देखें वीडियो...




Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर नियमित अंतराल पर डांस से जुड़े वीडियो पोस्ट होते रहते है. आए दिन कभी बुजुर्गों के डांस वीडियो तो कभी किसी बच्चे का डांस वीडियो वायरल हो जाता है. इतना ही नहीं अब स्कूल टीचर के डांस वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें एक टीचर क्लास में डांस शुरू कर देती है. इस दौरान उसके डांस मूव्स काफी कमाल के हैं. (Dance Viral News)
स्कूल टीचर का डांस
इसमें आप देखेंगे कि क्लास में टीचर हरियाणवी सॉन्ग ‘बेबी मेरे बर्थडे पर’ डांस करती नजर आ रही है. टीचर ने इस दौरान ऐसे-ऐसे डांस मूव्स किए जिसे देख हर कोई अवाक रह गया. एक पल के लिए लगता है जैसे टीचर कोई ट्रेंड डांसर हो. खास बात यह है कि डांस के दौरान महिला टीचर के एक्सप्रेशन भी काफी कमाल के नजर आ रहे हैं. (Dance Viral News)
स्कूल में टीचर का डांस धमाल-