Angry Bull Ran Over the Man: गुस्साये सांड ने दौड़ाया तो खम्भे पर चढ़ गया युवक, लेकिन फिर भी नहीं बनी बात, हो गई ऐसी हालत...- यहाँ देखें वीडियो...
Viral Video Today: When the angry bull ran, the young man climbed on the pole, but still it did not work, such a condition happened...- Watch the video here... Viral Video Today: गुस्साये सांड ने दौड़ाया तो खम्भे पर चढ़ गया युवक, लेकिन फिर भी नहीं बनी बात, हो गई ऐसी हालत...- यहाँ देखें वीडियो...




Angry Bull Ran Over the Man :
नया भारत डेस्क : कई बार जानवर लोगों को मार-मारकर घायल भी कर देते हैं. लेकिन कई बार किस्मत अच्छी होती है और लोग जानवरों के खूंखार रूप से भी बच निकलते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो एक सांड का है जो अचानक से भड़क जाता है और खूंखार रूप में आ जाता है. सांड को बांधने गया शख्स उसे देखकर तुरंत खंभे पर चढ़ गया. कुछ लोग मौके से इधर-उधर भागने लगे. गनीमत यह रही कि सांड खंभे से बंधा हुआ था वरना किसी ना किसी को घायल जरूर करता. (Angry Bull Ran Over the Man)
अचानक भड़क गया सांड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव-देहात का नजारा है. सड़क पर एक खूंखार सांड दिखाई दे रहा है. वहीं सामने कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं. देखते ही देखते सांड को गुस्सा चढ़ जाता है और किसी को मारने के लिए दौड़ पड़ता है. सांड का खतरनाक रूप देख शख्स फटाफट पेड़ पर चढ़़ जाता है. वो सांड के शांत होने का इंतजार करने लगता है. मगर सांड भी कुछ सोचकर ही बैठा था वो लगातार खंभे पर चढ़े शख्स को देखता रहता है. (Angry Bull Ran Over the Man)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो-