Dance Viral News: मार्केट में आया नया डांस, 'कंबल डांस', नहीं देखा होगा कभी ऐसा नाच, शख्स ने महफ़िल में जमाया रंग - यहाँ देखें वीडियो...
Dance Viral News: A new dance came in the market, 'Blanket Dance', you must have never seen such a dance, the person added color to the gathering, - watch the video here... Dance Viral News: मार्केट में आया नया डांस, 'कंबल डांस', नहीं देखा होगा कभी ऐसा नाच, शख्स ने महफ़िल में जमाया रंग, - यहाँ देखें वीडियो...




Dance Viral News :
नया भारत डेस्क : ज्यादातर लोग शादियों में फ्री स्टाइल डांस करना पसंद करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो स्टेज पर डांस से हाहाकार मचा देते हैं. कुछ इसी तरह का नजारा वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि डीजे पर बाराती डांस में बिजी हैं, तभी एक शख्स कंबल ओढ़कर आता है और फ्लोर पर कूद जाता है. इस दौरान फिर वो ऐसे-ऐसे स्टेप्स दिखाता है, जिसे देख सभी इंप्रेस हो जाते हैं और कैमरे का फोकस भी उसी की ओर हो जाता है. (Dance Viral News)
कंबल ओढ़कर किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा बारात लेकर शादी स्थल के लिए निकलता है. दूल्हे के रथ के पीछे बाराती डीजे पर डांस में मगन दिखाई पड़ रहे हैं. जिसे जो स्टेप समझ आ रहा है वो उसे ही किया जा रहा है. कुछ लोग दूल्हे को ही उठा लेते हैं और कंधे पर बैठाकर डांस करने लगते हैं. लेकिन असली रंग तो बाद में जमता है जब एक लड़का कंबल ओढ़कर डीजे पर कूद जाता है और डांस में खो जाता है. लड़के के हाहाकारी डांस को देख वहां मौजूद सारे लोग उसे ही फॉलो करने लगते हैं. (Dance Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो-