Azgar Ka Video : पहाड़ी शेर के मुंह को विशाल सांप ने जबड़े में भर लिया, शरीर से लिपटकर गड्ढे में लगा घसीटने और फिर....- देखें वीडियो...
Azgar Ka Video: A huge snake filled the mountain lion's mouth in its jaws, hugged the body and dragged it into the pit and then.... - Watch video... Azgar Ka Video: पहाड़ी शेर के मुंह को विशाल सांप ने जबड़े में भर लिया, शरीर से लिपटकर गड्ढे में लगा घसीटने और फिर....- देखें वीडियो...




Azgar Ka Video:
नया भारत डेस्क : सांपो की दुनिया में ऐसे तो कई प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं लेकिन चुनिंदा ही कुछ ऐसे सांप होते है जो सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं जैसे अजगर बड़े से बड़े जीव को भी निगलने की ताकत रखता है. वो शिकार को पकड़ने के लिए बिजली की गति से लपकता है और धीरे-धीरे निगल जाता है. (python attack)
सोशल मीडिया पर अभी अजगर और एक पहाड़ी शेर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा दृश्य किसी को भी दहला सकता है. देखा जा सकता है कि पहाड़ी शेर शिकार के लिए इधर-उधर भटक रहा है. वो गटर जैसे दिख रहे गड्ढे में मुंह घुसाता है मगर उसे पता भी नहीं होता है कि वहां एक विशालकाय अजगर उसका इंतजार कर रहा होता है. फ्रेम में आगे का नजारा देख नेटिजन्स भी होश खो बैठे. (python attack)
पहाड़ी शेर पर अजगर का हमला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ी शेर भटकते हुए एक गटरनुमा गड्ढे के पास पहुंचता है. वो उसमें झांककर अपने शिकार को देख रहा होता है. मगर जैसे ही अपना मुंह निकालता है अंदर बैठे विशालकाय अजगर ने उछलकर उसका मुंह जकड़ लिया. देखते ही देखते वो उसे आधा निगल गया. कुछ ही सेकेंड में पहाड़ी शेर हिलना भी बंद हो गया. (python Attack)
यहां देखें वीडियो-