IAS Success Story: दोस्त ने धोखे से बदल दी जिंदगी, अखबार बांटने से लेकर आईएएस अफसर बनने तक का सफ़र - जानिए इनके सफलता की पूरी कहानी...
IAS Success Story: A friend changed his life through deception, the journey from distributing newspapers to becoming an IAS officer - know the full story of his success... IAS Success Story: दोस्त ने धोखे से बदल दी जिंदगी, अखबार बांटने से लेकर आईएएस अफसर बनने तक का सफ़र - जानिए इनके सफलता की पूरी कहानी...




IAS Success Story :
नया भारत डेस्क : जब भी कोई युवा आईएएस (IAS)और आईपीएस (IPS) जैसी परीक्षा में सेलेक्ट होता है, तो उसकी कामयाबी की चर्चा हर जगह होती है। यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा होती है। इसे पास कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। कुछ ऐसे आॅफिसर होते हैं जिनकी कहानी काफी मोटिवेशनल होती है। और हमें उनसे काफी प्रेरणा मिलती है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे व्यक्ति की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में यह परीक्षा पास करके बड़ा उदाहरण पेश किया है। (IAS Success Story)
मध्य प्रदेश के रहने वाले निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक समय पर उन्होंने आर्थिक हालात से लड़ने के साथ ही एक खास दोस्त का धोखा भी सहन किया था. उस धोखे ने ही उन्हें यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देने के लिए तैयार किया. जानिए आईएएस निरीश राजपूत की सक्सेस स्टोरी (IAS Success Story). आप भी इनसे प्रेरणा ले सकते हैं. (IAS Success Story)
कभी अखबार बेच करते थे गुजारा
आईएएस निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) ने अपनी जिंदगी के काफी कठिन पल देखे हैं. उनके पिता एक दर्जी थे और निरीश के पास अपनी फीस भरने के भी पैसे नहीं होते थे. निरीश घरों में अखबार बांटकर अपनी फीस के रुपये जुटाते थे. उन्होंने B.Sc और M.Sc, दोनों में टॉप किया था. इतने कठिन हालात होने के बावजूद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी की और सफल होकर आईएएस ऑफिसर बन गए (IAS Success Story)
एक दोस्त ने की मदद
इस धोखे के बाद निरीश दिल्ली चले गए थे. वहां उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी कर रहे एक दोस्त से नोट्स उधार लिए. दरअसल, निरीश के पास कोचिंग जॉइन करने के भी रुपये नहीं थे. हालांकि अपनी मेहनत के दम पर निरीश 370वीं रैंक हासिल कर IAS ऑफिसर (IAS Officer) बन गए. (IAS Success Story)
दुसरे दोस्त ने दिया था बड़ा धोखा
निरीश राजपूत (IAS Nirish Rajput) घर के आर्थिक हालात से तो जंग लड़ ही रहे थे, उनके एक अजीज दोस्त ने भी धोखा देकर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी थीं. निरीश के दोस्त ने यूपीएससी (UPSC) कोचिंग इंस्टिट्यूट खोला था. निरीश उसमें छात्रों को पढ़ाते थे. लेकिन 2 सालों की मेहनत के बाद जब संस्थान अच्छी तरह से चलने लगा तो उस दोस्त ने निरीश को वहां से निकाल दिया. (IAS Success Story)