Department of Financial Studies, DU: इस कॉलेज में सिर्फ़ 25 हजार में हो जाएगा MBA, महंगी फीस से मिलेगा छुटकारा, मिलता है लाखों का पैकेज...
Department of Financial Studies, DU: MBA will be done in this college for just Rs 25 thousand, you will get relief from expensive fees, you will get a package worth lakhs... Department of Financial Studies, DU: इस कॉलेज में सिर्फ़ 25 हजार में हो जाएगा MBA, महंगी फीस से मिलेगा छुटकारा, मिलता है लाखों का पैकेज...




Department of Financial Studies, DU:
नया भारत डेस्क : जो कैंडिडेट्स कम फीस में नामी और बड़ी जगह से MBA करना चाहते हैं, उन्हें यहां पर मांगई गई सभी रिक्वायरमेंट को पूरा कर, दाखिला मिल सकता है. फाइनल सेलेक्शन कैट स्कोर, GD और PI मार्क्स, 10वीं व 12वीं के नंबरों के आधार पर दिया जाता है. मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत मैनेजमेंट की पढ़ाई भी महंगी फीस के लिए जानी जाती है. इसकी मोटी फीस के चलते बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो MBA की पढ़ाई करना ड्रॉप कर देते हैं. (Department of Financial Studies, DU)
लेकिन देश में बहुत सारी टॉप सरकारी यूनिवर्सिटी ऐसी हैं जो कम फीस में ये बड़ी डिग्रियां देती हैं. ऐसा ही एक संस्थान दिल्ली यूनिवर्सिटी का Department of Financial Studies, DFS, DU है. यहां से MBA कर सकते हैं. डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेनशियल स्टडीज (DFS, DU) से फाइनेनशियल मैनेजमेंट MBA कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए यहां पर 63 सीटें हैं. यहां से इस कोर्स की 2 साल की फीस 25 हजार है. (Department of Financial Studies, DU)
Department Of Financial Studies दिल्ली यूनिवर्सिटी के में साउथ कैंपस में है. ये इंस्टीट्यूट MBA in Finance Management और Phd कोर्स कराता है. यहां से MBA की फीस कम है. इस संस्थान ने साल 2020-21 से अपना प्लेसमेंट ड्राइव शुरू कर दिया है. यहां से पढ़ने वालों को अब तक मिला सबसे ज्यादा CTC 26 लाख LPA से ज्यादा है. सबसे कम CTC 10 एलपीए है. 26 LPA के लिए DE Shaw and Arcesium ने रिक्रूट किया था. (Department of Financial Studies, DU)
दिल्ली यूनिवर्सिटी का डिपार्टमेंट, Department of Financial Studies (DFS) 1987 में स्थापित किया गया था. ये CFA University Affiliation Program से मान्यता प्राप्त है. कॉलेज मोती बाग में डीयू के साउथ कैंपस में है. यहां फुल टाइम MBA (Financial Management) 2 साल का कोर्स पढ़ाया जाता है. (Department of Financial Studies, DU)
DFS Delhi में MBA में दाखिले के लिए CAT स्कोर, X & XII के नंबर देखे जाते हैं. फीमेल कैंडिडेट्स को ज्यादा वेटेज दिया जाता है. फाइनल सेलेक्शन कैट स्कोर, GD और PI मार्क्स, 10वीं व 12वीं के नंबरों के आधार पर दिया जाता है. यहीं पर PhD कोर्स भी है. इसमें दाखिला DUET स्कोर और रिसर्च प्रपोजल और PI के आधार पर किया जाता है. जो कैंडिडेट्स कम फीस में नामी और बड़ी जगह से MBA करना चाहते हैं, उन्हें यहां पर मांगई गई सभी रिक्वायरमेंट को पूरा कर, दाखिला मिल सकता है. (Department of Financial Studies, DU)