Packing Business: गाँव हो या शहर घर बैठे शुरु करे ये बिजनेस, लागत कम मुनाफा ज्यादा, ऐसे करें शुरुआत...

Packing Business: Be it village or city, start this business sitting at home, less cost, more profit, start like this... ]Packing Business: गाँव हो या शहर घर बैठे शुरु करे ये बिजनेस, लागत कम मुनाफा ज्यादा, ऐसे करें शुरुआत...

Packing Business: गाँव हो या शहर घर बैठे शुरु करे ये बिजनेस, लागत कम मुनाफा ज्यादा, ऐसे करें शुरुआत...
Packing Business: गाँव हो या शहर घर बैठे शुरु करे ये बिजनेस, लागत कम मुनाफा ज्यादा, ऐसे करें शुरुआत...

Packing Business : 

 

नया भारत डेस्क : आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. आप इस बिजनेस को घर बैठे शुरू कर सकते हैं. इस काम को आपके घर के पुरुष या औरत कोई भी कर सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं पैकिंग के काम के बारे में. पैकिंग का बिजनेस आप अपने घर के एक कमरे से शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस को आप बेहद कम लागत में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. घर बैठे कमाई करने के लिए यह बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. (Packing Business)

जानें कैसे करें शुरू?

इस काम में आपको कंपनी के प्रोडक्ट को पैक करके कंपनी को वापस भेजना होता है. जब कंपनी अपना प्रोडक्ट तैयार कर लेती है, तो वह उसकी पैकेजिंग करती है. पैकेंजिंग ऐसा चीज है जिसकी वजह से कस्टमर बहुत प्रभावित होते हैं. पैकेजिंग जितना अच्छा होगा, उतना ज्यादा कस्टमर आकर्षित होंगे. इसके लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट पैकेजिंग में बहुत ज्यादा पैसे खर्च करती हैं. ऐसे में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपना प्रोडक्ट बनाने के बाद हाथों से पैकिंग करवाती है और लोगों को पैकेजिंग का काम देती है. ऐसे में आप घर बैठे इस काम को करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. (Packing Business)

दो तरीकों से शुरू कर सकते हैं ये काम

पैकिंग का काम आप दो तरीकों से शुरु कर सकते हैं. पहला तरीका है कि आप सीधे कंपनी से संपर्क कर उनके प्रोडक्ट की पैकिंग करने का काम कर सकते हैं और दूसरा कि आप अपने आसपास के होलसेलर या फिर रिटेलर से पैकिंग का काम ले सकते हैं और इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं. (Packing Business)

ऐसे लें कंपनी से पैकिंग का काम

कंपनी से काम लेने के लिए आप उसके ओनर या फिर मैनेजर से जाकर इस बारे में बात कर सकते हैं. अगर आपके आस-पास कोई कंपनी नहीं है, तो आजकल इंटरनेट पर ऐसी कई कंपनियां हैं जो लोगों को ऑनलाइन घर बैठे ही पैकिंग का काम देती हैं. ऐसे में आप ऑनलाइन भी यह काम ढूंढ सकते हैं. जैसे careerjet, indiamart, flipkart, amazon, olx, naukri.com, indeed jobs.com जैसी कई वेबसाइट आपको पैकिंग का काम ऑनलाइन दे सकती है. (Packing Business)

होलसेल शॉप और रिटेलर शॉप से करें संपर्क

इसके अलावा आप होलसेल शॉप या फिर रिटेलर शॉप से भी पैकिंग का काम ले सकते हैं. इसके लिए आप अपने आसपास के होलसेल या फिर रिटेल की शॉप से संपर्क करें. ऐसे कई होलसेलर और रिटेलर होते हैं जो कंपनी या फिर अपने से बड़े बिजनेसमैन से कच्चा माल सस्ते दामों पर खरीदते हैं और उसे पैक कर अपने दुकानों में बेचते हैं. ऐसे में आपको मसालों के पैकिंग, ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग, पापड़, आटा, गेहूं, खिलौने, फैंसी आइटम्स आदि की पैकिंग का काम आसानी से मिल सकता है. (Packing Business)

खुद का बिजनेस करें शुरू

वहीं अगर आप खुद के पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो आप कम लागत में पैकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना खुद का प्रोडक्ट पैक करके मार्केट में बेचना होगा. शुरुआत में आप हाथ से ही पैकिंग कर सकते हैं. फिर जैसे जैसे आपकी कमाई बढ़ती जायेगी आप पैकिंग मशीन भी खरीद सकते हैं. इस बिजनेस को आप 5 से 6 हजार रूपए लगाकर शुरू कर सकते हैं. वहीं इस बिजनेस से आप महीने का 20 से 25 हजार आसानी से कमा सकते हैं. (Packing Business)