IRCTC Tour Package: IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज से एक्सप्लोर करें नेपाल, काठमांडू-पोखरा जैसी कई खूबसूरत जगहों का लें मजा...

IRCTC Tour Package: Explore with this cheap IRCTC tour package, enjoy many beautiful places like Nepal, Kathmandu-Pokhara ... IRCTC Tour Package: IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज से एक्सप्लोर करें नेपाल, काठमांडू-पोखरा जैसी कई खूबसूरत जगहों का लें मजा...

IRCTC Tour Package: IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज से एक्सप्लोर करें नेपाल, काठमांडू-पोखरा जैसी कई खूबसूरत जगहों का लें मजा...
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज से एक्सप्लोर करें नेपाल, काठमांडू-पोखरा जैसी कई खूबसूरत जगहों का लें मजा...

IRCTC Tour Package :

 

सैर-सपाटे के शौकीनों के लिए रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक सस्ता टूर पैकेज लेकर आई है. यह पैकेज नेपाल घूमने के लिए है. नेपाल में घूमने के लिए कई मशहूर और दर्शनीय स्थल हैं. इस टूर पैकेज की मदद से नेपाल की राजधानी काठमांडू और पोखरा जैसी खूबसूरत जगहों की सैर की जा सकती है. नेपाल में कई वादियां ऐसी हैं जिसके मनोहारी दृश्य लोगों को बरबस अपनी तरफ खींच लेते हैं. आईआरसीटीसी केट टूर पैकेज में चलने वाली ट्रेन इन सभी वादियों की सैर कराएगी. आपने पशुपति नाथ मंदिर का नाम भी सुना होगा. टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) में इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल का दर्शन करने का मौका मिलेगा.  (IRCTC Tour Package)

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप काठमांडू, पोखरा, पशुपति नाथ मंदिर, पाटन दरबार स्क्वायर, स्वयंभूनाथ स्तूप और मनोकामना मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. आईआरसीटीसी के मुताबिक यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. पैकेज का नाम बेस्ट ऑफ नेपाल रखा गया है. टूर पैकेज में टिकट लेने वाले यात्रियों की रवानगी दिल्ली से फ्लाइट से होगी. फ्लाइट की टिकट आईआरसीटीसी ही देगा. दिल्ली से फ्लाइट के जरिये काठमांडू भेजा जाएगा. वहां पर एक रात रुकने की व्यवस्था है और अगले दिन काठमांडू घूमने का मौका मिलेगा.  (IRCTC Tour Package)

5 रात 6 दिन का ठहराव

टूर के तीसरे दिन काठमांडू से पोखरा जाना है. यात्री वहां दिन में पोखरा घूमेंगे और रात को पोखरा में ही ठहरेंगे. पोखरा का सूर्योदय पूरी दुनिया में मशहूर है. यात्री सुबह-सुबह पोखरा के सूर्योदय का आनंद लेंगे जिसे हिमालयन सनराइज कहा जाता है. पोखरा घूमने के बाद यात्रियों को वहीं से काठमांडू भेजा जाएगा. यहां फिर काठमांडू घूमने का मौका मिलता है और छठवें दिन काठमांडू से दिल्ली वापसी हो जाती है. पूरा पैकेज 5 रात और 6 दिन का होता है.  (IRCTC Tour Package)

थ्री स्टार होटल में रुकने का आनंद

टूर पैकेज में यात्री को थ्री स्टार होटल में ठहरने की सुविधा दी जाती है. कुल 5 रात में 3 रात काठमांडू और 2 रात पोखरा में गुजारी जाती है. साथ ही होटल से दर्शनीय स्थल तक आने-जाने के लिए आईआरसीटीसी एसी बस मुहैया कराता है. साथ में एक गाइड भी दिया जाता है जो हर स्थान के बारे में यात्रियों को जानकारी देता है. नेपाल की भाषा समझने में आसानी हो, इसमें गाइट पूरी मदद करता है. इस टूर पैकेज में हवाई यात्रा का किराया, ठहरने और भोजन-नाश्ते का पूरा खर्च शामिल है. (IRCTC Tour Package)