PPF Account : अब बच्चो के भविष्य की नो टेंशन! आज ही अपने बच्चे के नाम का खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट, मिलेगा करोड़ो का फायदा...

PPF Account: Now no tension about children's future! Open a PPF account in your child's name today, you will get benefits worth crores... PPF Account : अब बच्चो के भविष्य की नो टेंशन! आज ही अपने बच्चे के नाम का खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट, मिलेगा करोड़ो का फायदा...

PPF Account : अब बच्चो के भविष्य की नो टेंशन! आज ही अपने बच्चे के नाम का खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट, मिलेगा करोड़ो का फायदा...
PPF Account : अब बच्चो के भविष्य की नो टेंशन! आज ही अपने बच्चे के नाम का खुलवाएं पीपीएफ अकाउंट, मिलेगा करोड़ो का फायदा...

PPF Account :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप अपने बच्चों के नाम पर निवेश करने के लिए किसी अच्छी स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो बता दें कि आप बच्चों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF) में अकाउंट खुलवा सकते हैं. पीपीएफ अकाउंट किसी भी तरह की जोखिम से मुक्त और गारंटीड रिटर्न देने वाला होता है जो निवेश का बेहतर ऑप्शन माना जाता है. इसमें अपने बच्चों के नाम पर निवेश कर आप उनका भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इसमें कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा सकता है. आइए जानते हैं कि बच्चों के लिए पीपीएफ अकाउंट कैसे खोल सकते हैं और इसके क्या-क्या फायदे हैं. (PPF Account)

  • पीपीएफ में ब्याज एफडी की अपेक्षा में अधिक मिलता है। मौजूदा समय में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है।
  • यह लंबी अवधि की योजना है। इसमें 15 वर्ष का लॉक इन पीरियड होता है। इसको आगे आप इसे 5-5 वर्ष की अवधि के लिए बढ़ा सकते हैं।
  • 15 वर्ष की अवधि के बाद आप पूरा पैसा निकाल सकते हैं।
  • पीपीएफ ईईई कैटेगरी की योजना है। इसमें मैच्योरिटी पर मिलने वाली सारी राशि टैक्स फ्री होती है।
  • पीपीएफ में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.50 रुपये तक की टैक्स छूट (पुरानी कर प्रणाली) दी जाती है।
  • सरकारी योजना होने के कारण इसमें पैसा डूबने का खतरा नहीं होता है।
  • इस पर ब्याज हर वर्ष क्रेडिट किया जाता है।

बता दें, अगर आप अपने बच्चों के नाम से पीपीएफ अकाउंट खोलते हैं तो बच्चे के 18 वर्ष के होने तक माता-पिता या अभिभावक को ही उसके अकाउंट का संचालन करना पड़ेगा। बच्चे के पीपीएफ अकाउंट और माता या पिता के पीपीएफ अकाउंट पर मिलने वाली छूट 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकती है। (PPF Account)

पीपीएफ से एक करोड़ रुपये का फंड आप आसानी से जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 12,500 रुपये यानी 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष 25 वर्षों (15+5+5) तक के लिए जमा करने होंगे। इस दौरान आप पीपीएफ में 37,50,000 रुपये जमा करेंगे और आपको कुल 65,58,015 रुपये का ब्याज यानी फायदा मिलेगा। इस तरह आप 25 वर्षों के दौरान 1,03,08,015 रुपये जमा कर पाएंगे। (PPF Account)