HDFC Life Policyholders : एचडीएफसी कंपनी ने किया जबरदस्त ऐलान ! ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, खाते में आएंगे इतने पैसे...
HDFC Life Policyholders: HDFC Company made a tremendous announcement! Customers bat and bat, so much money will come in the account... HDFC Life Policyholders : एचडीएफसी कंपनी ने किया जबरदस्त ऐलान ! ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, खाते में आएंगे इतने पैसे...




Good News For HDFC Life Policyholders :
यदि आप जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आपको बड़ा फायदा होने वाला है. एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) अपने 5.87 लाख पॉलिसीधारकों को जबरदस्त बोनस (Bonus) देने जा रही है. इतना ही नहीं, एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) द्वारा अपने पार्टिसिपेटिंग प्लान्स पर दिया जाने वाला ये बोनस अब तक का सबसे अधिकतम बोनस है. (HDFC Life Policyholders)
आइये जानते हैं विस्तार से :
पॉलिसीधारकों को मिलेगा 2465 करोड़ बोनस :
एचडीएफसी लाइफ की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एचडीएफसी 5.87 लाख पॉलिसीधारकों को 2465 करोड़ रुपये का बोनस देने जा रही है, जिसमें से 1,803 करोड़ रुपये इसी वित्त वर्ष में पॉलिसीधारकों को मैच्योर होने वाली पॉलिसी पर या फिर कैश बोनस के रूप दे दिया जाएगा.
कब मिलेंगे पैसे :
इसके बाद बकाया बोनस बीमा पॉलिसी के मैच्योरिटी पर, या फिर से पॉलिसीधारकों के मृत्यु या पॉलिसी सरेंडर करने पर दिया जाएगा. यानी पॉलिसीधारकों को बैंक बड़ा फायदा देने की तैयारी में है. इस बोनस की घोषणा करते हुए एचडीएफसी लाइफ की एमडी-सीईओ विबा पडलकर ने कहा, ‘कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये सबसे ज्यादा बोनस है. हम साल दर साल बोनस दे रहे हैं. इस प्रकार पॉलिसीधारकों के भरोसे पर खड़ा उतरने की कोशिश कर रहे हैं. ’(HDFC Life Policyholders)
कंपनी के शेयर में हुई गिरावट :
गौरतलब है कि बीमा क्षेत्र में निजी सेक्टर को अनुमति दिए जाने के बाद साल 2000 में एचडीएफसी लाइफ ने बीमा सेक्टर पहली बार हाथ आजमाया था. इसके तहत अभी एचडीएफसी लाइफ प्रोटेक्शन, सेविंग, निवेश, एन्युटी और हेल्थ प्लान पेश करती है. इतना ही नहीं, एचडीएफसी लाइफ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड भी है, (HDFC Life Policyholders)