IDBI Bank Amrit Mahotsav FD : आईडीबीआई बैंक ने शुरू की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम, अब निवेशको को मिलेगा तगड़ा ब्याज...

IDBI Bank Amrit Mahotsav FD: IDBI Bank has launched Amrit Mahotsav FD scheme, now investors will get huge interest... IDBI Bank Amrit Mahotsav FD : आईडीबीआई बैंक ने शुरू की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम, अब निवेशको को मिलेगा तगड़ा ब्याज...

IDBI Bank Amrit Mahotsav FD : आईडीबीआई बैंक ने शुरू की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम, अब निवेशको को मिलेगा तगड़ा ब्याज...
IDBI Bank Amrit Mahotsav FD : आईडीबीआई बैंक ने शुरू की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम, अब निवेशको को मिलेगा तगड़ा ब्याज...

IDBI Bank Amrit Mahotsav FD :

 

नया भारत डेस्क : IDBI बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी का एलान किया था. जिसके तहत 375 दिन और 444 दिन की एफडी के लिए ऑफर दिया गया था. अब इस एफडी की समयसीमा बढ़ा दी गई है. आईडीबीआई बैंक ने ऊंचे रिटर्न देने वाली अपनी स्पेशल एफडी के ऑफर की समय सीमा बढ़ा दी है. अब आप 31 अक्टूबर तक इस एफडी में अपना पैसा लगा सकते हैं. पहले ये समयसीमा 30 सितंबर को खत्म हो रही थी. इसी साल जुलाई में बैंक ने अमृत महोत्सव एफडी का एलान किया था. जिसके तहत 375 दिन और 444 दिन की एफडी के लिए ऑफर दिया गया था. (IDBI Bank Amrit Mahotsav FD)

अमृत महोत्सव एफडी में 444 दिन की अवधि पर ब्याज

आईडीबीआई बैंक के मुताबिक नियमित ग्राहकों, एनआरआई और एनआरओ ग्राहकों को 444 दिनों के लिए अमृत महोत्सव एफडी योजना में निवेश करने पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. बैंक निवेशकों को इस एफडी को समय से पहले निकालने और बंद करने की भी इजाजत देता है. (IDBI Bank Amrit Mahotsav FD)

अमृत महोत्सव एफडी में 375 दिन की अवधि पर ब्याज

आईडीबीआई बैंक 375 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी में निवेश करने वाले बुजुर्गों को 7.65 फीसदी ब्याज दे रहा है जबकि नियमित ग्राहकों, एनआरआई और एनआरओ ग्राहकों को 375 दिनों की एफडी पर 7.10 फीसदी ब्याज दे रहा है. साथ ही बैंक समय से पहले पैसे निकालने या बंद करने का विकल्प भी देता है. (IDBI Bank Amrit Mahotsav FD)