IRCTC Insurance : सिर्फ 35 पैसे में 10 लाख का इंश्योरेंस, IRCTC ने शुरू की ये नई स्कीम, ​रखें इन बातों का ख्याल​...

IRCTC Insurance: Insurance of Rs 10 lakh in just 35 paise, IRCTC has started this new scheme, keep these things in mind... IRCTC Insurance : सिर्फ 35 पैसे में 10 लाख का इंश्योरेंस, IRCTC ने शुरू की ये नई स्कीम, ​रखें इन बातों का ख्याल​...

IRCTC Insurance : सिर्फ 35 पैसे में 10 लाख का इंश्योरेंस, IRCTC ने शुरू की ये नई स्कीम, ​रखें इन बातों का ख्याल​...
IRCTC Insurance : सिर्फ 35 पैसे में 10 लाख का इंश्योरेंस, IRCTC ने शुरू की ये नई स्कीम, ​रखें इन बातों का ख्याल​...

IRCTC Insurance :

 

नया भारत डेस्क : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) से जब ऑनलाइन टिकट लेते हैं तो उसमें ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन आता है। अगर इसे सलेक्ट करते हैं तो इसके लिए केवल 35 पैसे देने होते हैं। इसके बदले आईआरसीटीसी 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर करता है। टिकट बुकिंग के समय ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन लेकर नॉमिनी सहित अन्य डिटेल भरना होगा। इसके बाद कुछ होने पर यह रकम परिजनों को मिलेगी। (IRCTC Insurance)

आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक, टिकट बुकिंग के दौरान इंश्योरेंस का ऑप्शन चुनने के बाद आईआरसीटीसी की ओर से भेजे गए इंश्योरेंस फार्म को भरना जरूरी है। इसके बाद ही ट्रैवल इंश्योरेंस सही माना जाएगा। लेकिन, 90 फीसदी लोग इसे नजर अंदाज कर देते हैं। जकि, यह सुविधा सभी यात्रियों के लिए है। (IRCTC Insurance)

​35 पैसे वाला इंश्योरेंस​

IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त आप 35 पैसे वाले इस इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं। टिकट बुक करते वक्त सबसे नीचे ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प दिखता है। इसमें ‘हां’ पर क्लिक करते ही आपको SMS और ईमेल के जरिए इंश्योरेंस की जानकारी आ जाती है। जो ‘नहीं’ चुनते, वो 35 पैसे बचाकर रेल से सफर के दौरान खुद को ही रिस्क में डाल रहे हैं। 35 पैसे वाले इस इंश्योरेंस से आपको 10000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का सुरक्षा कवर मिल गया। (IRCTC Insurance)

​रखें इन बातों का ख्याल​

जब आप टिकट बुक करते वक्त 35 पैसे वाले इस इंश्योरेंस को चुनते हैं, आपको तुरंत मेल के जरिए इस इंश्योरेंस की जानकारी मिल जाती है। इस ईमेल में ट्रैवल इंश्योरेंस देने वाली कंपनी का नाम, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट नंबर, कस्टमर केयर का नंबर, ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर दिया होता है। आपको ईमेल पर जैसे ही बीमा का दस्तावेज मिले, उसे खोलकर नॉमिनी की डिटेल्स भर देनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बीमा का पैसा क्लेम करते वक्त काफी दिक्कत हो सकती है। (IRCTC Insurance)

​कैसे करें क्लेम-पूरा प्रोसेस​

रेल सफर के दौरान 35 पैसे का बीमा कवर आपको हादसे का शिकार होने पर 10 लाख रुपये तक का कवर देता है। मृत्यु या 100 प्रतिशत विकलांग की स्थिति में 100 फीसदी क्लेम मिलता है। वहीं स्थायी रूप से विकलांग होने पर 7.5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है। घायल होने पर दो लाख रुपये की मदद मिलती है। क्लेम के लिए आपको हादसे के 4 महीने के भीतर क्लेम फॉर्म और जरूरी दस्तावेज के साथ इंश्योरेंस कंपनी के नजदीकी कार्यालय में आवेदन करना होगा। अगर कोई बीमा लेते वक्त नॉमिनी का नाम भरना भूल गया है तो उसका कानूनी वारिस बीमा कवर के लिए क्लेम कर सकता है। इस बीमा क्लेम और उससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मिल जाती है। (IRCTC Insurance)

​सिर्फ भारतीय नागरिकों को मिलती है सुविधा​

IRCTC ये बीमा केवल भारतीय नागरिकों को ही देता है। सभी क्लास के यात्रियों पर एक ही ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी लागू होती है। ट्रैवल इंश्योरेंस का विकल्प फिलहाल रिजर्वेशन टिकट लेने वालों को ही दिया जाता है। बिना रिजर्वेशन वाले पीड़ित यात्री को आईआरसीटीसी के ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा नहीं मिलती है। (IRCTC Insurance)