IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: IRCTC दे रहा माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका, अगर मिल रहा कन्फर्म सीट तो ये पैकेज करेगा आपकी मदद, जानिए डिटेल्स...

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: IRCTC is giving an opportunity to visit Mata Vaishno Devi, if you are getting a confirmed seat then this package will help you, know the details… IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: IRCTC दे रहा माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका, अगर मिल रहा कन्फर्म सीट तो ये पैकेज करेगा आपकी मदद, जानिए डिटेल्स...

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: IRCTC दे रहा माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका, अगर  मिल रहा कन्फर्म सीट तो ये पैकेज करेगा आपकी मदद, जानिए डिटेल्स...
IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: IRCTC दे रहा माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका, अगर मिल रहा कन्फर्म सीट तो ये पैकेज करेगा आपकी मदद, जानिए डिटेल्स...

Mata Vaishno Devi Tour Package :

 

नया भारत डेस्क : इंडियन रेलवे की कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए नया टूर पैकेज लेकर आई है। अगर आप माता वैष्णो देवी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा तो यह खबर आपके लिए है. IRCTC एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको आने-जाने की सीट भी कंफर्म मिलेगी. आईआरसीटीसी ने मां वैष्णो देवी के लिए एक सस्ता ट्रेन टूर पैकेज (Train Tour Package) निकाला है. इस टूर पैकेज की शुरुआत दिसंबर (December) की पहली तारीख से हो गई है. इस ट्रेन टूर पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी देवी एक्स वाराणसी है. (Mata Vaishno Devi Tour Package)

रेलवे का इस बार का पैकेज बिल्कुल अलग :

इस टूर पैकेज में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का मौका मिलेगा. वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी की ओर से हमेशा स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन-आईआरसीटीसी की ओर से इस पैकेज के लिए प्रत्येक यात्री से 11760 रुपये लिए जाएंगे. 6 रात और 7 दिनों की यात्रा इसी पैकेज में शामिल है. (Mata Vaishno Devi Tour Package)

हर शुक्रवार को उठा सकते हैं पैकेज का लाभ :

इस पैकेज में यात्री वैष्णो देवी पैकेज का लाभ हर शुक्रवार को उठा सकते हैं. इस पैकेज में थर्ड एसी की यात्रा के साथ-साथ एसी होटल में ठहरने और घूमने के लिए एसी फोर व्हीलर की भी सुविधा मिलेगी. स्टेशन से कटरा तक ले जाने वापस कटरा तक लाने और शिव खोरी दर्शन कराने की सुविधा भी आईआरसीटीसी की ही होगी. आईआरसीटीसी पूरे साल अपने यात्रियों के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. अगर आप इस टूर को बुक करने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से इसे बुक करा सकते हैं. (Mata Vaishno Devi Tour Package)

कीमत और कैसे करें बुकिंग?

इस टूर पैकेज में सिंगल यात्रा करने पर आपको 14,270 रुपए, डबल शेयरिंग पर 9,285, ट्रिपल शेयरिंग पर 8,375 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 7,275 और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 6,780 रुपए खर्च करने होंगे. आप इसकी बुकिंग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते हैं. (Mata Vaishno Devi Tour Package)