Airtel Recharge Plan : अब एक रिचार्ज से मोबाइल, टीवी - वाईफ़ाई तीनों फ्री, एयरटेल लेकर आया है जबरदस्त प्लान, जाने कीमत...
Airtel Recharge Plan: Now mobile, TV and WiFi all three are free with one recharge, Airtel has come up with a tremendous plan, know the price... Airtel Recharge Plan : अब एक रिचार्ज से मोबाइल, टीवी - वाईफ़ाई तीनों फ्री, एयरटेल लेकर आया है जबरदस्त प्लान, जाने कीमत...




Airtel Recharge :
नया भारत डेस्क : अगर आप टीवी, स्मार्टफोन, डेटा, ब्राडबैंड के लिए अलग-अलग रीचार्ज करा कर और उनके अलग-अलग बिल भरकर परेशान हो गए हैं तो आपके लिए एयरटेल एक धमाकेदार प्लान लेकर आई है। एयरटेल ने ग्राहकों के लिए Airtel Black नाम की एक बंडल सर्विस को पेश किया है। इस बंडल सर्विस में आपको DTH, Fiber सर्विस के साथ OTT का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। (Airtel Recharge)
एयरटेल ब्लैक का 1099 रुपये का प्लान ग्राहकों के लिए तीन चीजों को बंडल करता है – फाइबर + डीटीएच + ओटीटी ऐप्स। चूंकि इस प्लान में फाइबर कनेक्शन शामिल है, ऐसे में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए एक फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है, लेकिन लैंडलाइन का इंस्ट्रूमेंट आपको खुद खरीदना होगा। इस प्लान के साथ मिलने वाले फाइबर यानी ब्रॉडबैंड कनेक्शन में आपको 200 Mbps स्पीड और 3.3TB डेटा प्रति माह मिलता है। (Airtel Recharge)
बता दें कि अगर आप एयरटेल का केवल 200 Mbps प्लान खरीदते हैं तो इसकी कीमत 999 रुपये प्रति माह है, जो इस एयरटेल ब्लैक प्लान से सिर्फ 100 रुपये सस्ता है। लेकिन यह 100 रुपये ज्यादा में आपको तीनों चीजों का फायदा मिल रहा है। एयरटेल ब्लैक के 1099 रुपये प्लान में आपको DTH कनेक्शन भी मिल जाता है। प्लान में ग्राहकों को OTT बेनिफिट भी मिलता है, इसमें आपको अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप ( जिसमें 12+ OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस शामिल है) का एक्सेस मिल जाता है। (Airtel Recharge)
यदि आप 4000 रुपये एडवांस देते हैं, तो आपको कंपनी से सभी हार्डवेयर और इंस्टॉलेशन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यह राशि आपको आगे आने वाले बिलों में एडजस्ट कर दी जाएगी। एयरटेल ब्लैक सर्विस के अंदर ग्राहकों को नया कनेक्शन लेने पर 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलता है और डेडिकेटेड कस्टमर केयर सपोर्ट मिलता है। एयरटेल ब्लैक उन लोगों के लिए एक बेहतरीन सर्विस है जो कई सर्विसेस के लिए कई बिल नहीं चाहते हैं। ध्यान दें कि आप किसी भी समय बिना कोई शुल्क चुकाए सेवा से बाहर निकल सकते हैं। (Airtel Recharge)