Poco C51 : ₹8000 में पूरे 11GB रैम वाला फोन लाया Poco, दो दिन बाद होने वाली है पहली सेल...
Poco C51: Poco brought a phone with full 11GB RAM for ₹ 8000, the first sale is going to happen after two days... Poco C51 : ₹8000 में पूरे 11GB रैम वाला फोन लाया Poco, दो दिन बाद होने वाली है पहली सेल...
Poco C51 :
नया भारत डेस्क : चाइनीज टेक कंपनी पोको की ओर से भारत में इसके Poco C51 स्मार्टफोन का एक नया वेरियंट लॉन्च किया गया है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने पोको C51 को भारत में पेश किया था। अब कंपनी इसे नए रैम और स्टोरेज के साथ पेश करने वाली है। फीचर्स की बात करें तो पोको C51 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 SoC चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी से लैस है। पहले इस फोन को सिर्फ 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। यह फोन अधिक रैम और इंटरनल स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन लिस्ट हो गया है। (Poco C51)
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर फोन के नए वेरियंट की सेल 6 सितंबर की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। नए वेरियंट की कीमत भी 10,000 रुपये से कम रखी गई है और इसपर खास डिस्काउंट का फायदा भी मिल रहा है। मौजूदा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत भारतीय मार्केट में 6,499 रुपये है। इस डिवाइस को धांसू फीचर्स के साथ कम कीमत पर खूब पसंद किया गया, यही वजह है कि कंपनी इसका नया वेरियंट लेकर आई है। (Poco C51)
डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें Poco C51
Poco C51 के नए वर्जन को कंपनी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लेकर आई है और इसकी रैम 5GB वर्चुअल रैम फीचर के साथ बढ़ाई जा सकती है। इसे दो कलर ऑप्शंस पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू में खरीदने का विकल्प मिल रहा है। इस फोन के लिए SBI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस छूट के बाद फोन की कीमत 8,099 रुपये रह जाएगी। (Poco C51)
ऐसे हैं Poco C51 के स्पेसिफिकेशंस
पोको के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 6.52 इंच LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है और यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो ऑफर करता है। इस फोन में 5MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है और इसके बैक पैनल पर 8MP डुअल कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ मिलता है। यह फोन लेदर टेक्सचर वाले बैक पैनल के साथ आता है और इसपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। (Poco C51)
अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Poco C51 में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ LPDDR4x रैम और eMMC स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में Android 13 (Go Edition) पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। (Poco C51)
Sandeep Kumar
