Car Care Tips: क्या आपके भी कार से निकल रहा है काला धुआं, तो तुरंत कर ले ये जरुरी काम, नहीं तो...
Car Care Tips: If black smoke is coming out of your car, then do this important work immediately, otherwise... Car Care Tips: क्या आपके भी कार से निकल रहा है काला धुआं, तो तुरंत कर ले ये जरुरी काम, नहीं तो...




Car Care Tips:
नया भारत डेस्क : अगर आपकी कार के साइलेंसर से भी धुआ काले रंग का निकल रहा है तो सावधान हो जाइए. यह धुंआ बताता है कि इंजन जरूरत से ज्यादा ईंधन का इस्तेमाल कर रहा है. आइए जानते हैं इस समस्या को कैसे ठीक करें. (Car Care Tips)
लापरवाही से हो जाएगा बड़ा नुकसान
काला धुआं छोड़ने की समस्या अधिकतर डीजल कारों में देखने को मिलती है. यह दिक्कत गाड़ी पुरानी होने के कारण और अधिक वजन के साथ यात्रा करने की वजह से होता है. अधिक लोड के कारण गाड़ी के इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, इस कारण ऐसी समस्या आती है. (Car Care Tips)
सर्विस का रखें ध्यान
कार को हर बार एक निश्चित समय पर सर्विस करवाना चाहिए, नहीं तो इससे इंजन को नुकसान पहुंचता है और इंजन की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है और फिर गाड़ी काला धुआं छोड़ने लगती है. (Car Care Tips)
एयर फिल्टर साफ करें
कार के एयर फिल्टर का अक्सर गंदे हो जाते हैं. अगर ऐसा होता है तो आप उन्हें मैकेनिक से साफ करवा सकते हैं. फिल्टर को हटाने के बाद, इसे कुछ मिनटों के लिए अच्छी तरह से वैक्यूम किया जाता है, फिर पहले बाहर और अंदर से साफ किया जाता है. (Car Care Tips)
बदलें पार्ट्स
अगर आपकी कार काला धुआं छोड़ रही है तो जल्द से जल्द मकैनिक के पास जाएं और खराब पार्ट्स को बदलवाएं. ऐसा ना करने पर एक-एक पार्ट खराब होने लगते हैं और जैसे-जैसे पार्ट खराब होते हैं उन्हें ठीक करवाना उतना ही महंगा होता जाता है. (Car Care Tips)