Google Banned 43 Apps : सावधान! Google ने 43 संदिग्ध ऐप्स को किया प्ले स्टोर पर किया बैन, तुरंत कर दें डिलीट वरना...
Google Banned 43 Apps: Be careful! Google banned 43 suspicious apps on Play Store, delete them immediately or else... Google Banned 43 Apps : सावधान! Google ने 43 संदिग्ध ऐप्स को किया प्ले स्टोर पर किया बैन, तुरंत कर दें डिलीट वरना...




Google Banned 43 Apps :
नया भारत डेस्क : देश में ज्यादातर लोगों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के यूजर हैं तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है। दरअसल गूगल ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। गूगल ने कई सारे अप्लीकेशंस को प्ले स्टोर से बैन कर दिया है। गूगल ने यह कदम बढ़ती हैकिंग की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यूजर्स की सेफ्टी के लिए उठाया है। (Google Banned 43 Apps)
गूगल ने कई सारे ऐप्स को किया प्ले स्टोर से बैन :
हैंकिंग की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर गूगल ने प्ले स्टोर से कई सारे ऐप्स को बैन करने का फैसला किया है। साथ ही गूगल ने स्मार्टफोन यूजर्स से भी इन संदिग्ध ऐप्स को अपने मोबाइल से हटाने को कहा है। यह ऐप्स आपकी सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है। इसके अलावा ये ऐप्स आपकी मंजूरी के बिना तब भी ऐक्टिव रहते हैं जब फोन की सक्रीन बंद रहती है। जिस वजह आपके मोबाइल की बैटरी भी लगातार खर्च होती रहती है। (Google Banned 43 Apps)
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कई सारे संदिग्ध ऐप फोन के डेटा और बैटरी का इस्तेमाल करते रहते थे। इस बात का पता मैकेफी की सिक्योरिटी टीम ने लगाया है। जिसके बाद गूगल ने प्ले स्टोर से ऐसे 43 संदिग्ध ऐप्स की पहचान की और उनको बैन कर दिया। (Google Banned 43 Apps)
गूगल ने प्ले स्टोर से बारो टीवी, डीएमबी ऐप, मोबाइल रिकवरी ऐप, म्यूजिक बड़ा, म्यूजिक डाउनलोडर, बारो, न्यूजलाइव, रिंगटोन फ्री म्यूजिक, आलप्लेयर, वाच रियलटाइम टीवी डीएमबी, स्ट्रीमकर लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव प्ले, पबजी मोबाइल (KR), एटी प्लेयर, एमएम म्यूजिक और इस तरह के दूसरे कई सारे ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। खास बात तो यह है कि इनमें से कई सारे ऐप्स काफी ज्यादा पॉपुलर भी थे। यहां तक कि कई सारे ऐप्स को 2.5 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका था। (Google Banned 43 Apps)