Reliance Jio : Jio का शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च! मात्र 142 रुपये के हर महीने के खर्च में पूरे 11 महीने फ्री मिलेगा Data- Calling...
Reliance Jio: Jio's great recharge plan launched, only Data- Calling will be free for 11 months at a monthly cost of Rs 142. Reliance Jio : Jio का शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च! मात्र 142 रुपये के हर महीने के खर्च में पूरे 11 महीने फ्री मिलेगा Data- Calling...




Reliance Jio:
नया भारत डेस्क : जियो अपने यूज़र्स के लिए कई किफायती और शानदार रिचार्ज प्लान समय-समय पर निकालती है. अगर आप भी जियो के सस्ते लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो जियो का 1,559 रुपये का प्लान आपके काम आएगा। इस प्लान का मंथली खर्च सिर्फ 142 रुपये है और 142 रुपये मंथली खर्च में आपको जियो 11 महीने की वैलिडिटी देता है। (Reliance Jio)
जियो का 1559 रुपये का प्लान (Reliance jio Rupees 1,559 plan) :
जियो के 1559 रुपये वाले प्लान में 24GB डेटा मिलेगा। इसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। यानी, आपको करीब 11 महीने की वैलिडिटी इस रिचार्ज पर मिलेगी। अगर मंथली रिचार्ज के तौर पर देखें तो एक तरह से आपका हर महीने 142 रुपये का खर्च आएगा। हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा आपको एड ऑन वाला रिचार्ज कराना होगा। इसमें आपको डेटा की रोजाना की डेली डाटा लिमिट नहीं मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही रोजाना 100 SMS मिलेंगे। साथ ही jio यूजर्स को ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। (Reliance Jio)
जियो का 899 रुपये का प्लान :
जियो के 899 रूपये के प्लान में पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है। ये प्लान सबके लिए नहीं है, सिर्फ जियो फोन यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा। इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को 24जीबी डेटा मिलता है। ये काफी सस्ता प्लान है। इसमें फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS की सर्विस मिलती है। (Reliance Jio)
Jio का 2399 रुपये का प्लान :
Reliance Jio के 2399 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यानी, ग्राहकों को प्लान में 730GB डेटा मिलेगा। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर मंथली रिचार्ज के तौर पर देखें तो एक तरह से आपका हर महीने करीब 200 रुपये का खर्च आएगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही रोजाना 100 SMS मिलेंगे और साथ ही jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। (Reliance Jio)