Fixed Deposits Interest Rate : खुशखबरी! अब आपके पास बैंक एफडी पर ज्यादा रिटर्न पाने का सुनहरा मौका, एक साल की एफडी पर जोरदार ब्याज दे रहा ये प्राइवेट बैंक, जल्दी करें निवेश...
Fixed Deposits Interest Rate : Good news! Now you have a golden opportunity to get more returns on bank FD, this private bank is giving strong interest on one year FD, invest quickly... Fixed Deposits Interest Rate : खुशखबरी! अब आपके पास बैंक एफडी पर ज्यादा रिटर्न पाने का सुनहरा मौका, एक साल की एफडी पर जोरदार ब्याज दे रहा ये प्राइवेट बैंक, जल्दी करें निवेश...




Fixed Deposits Interest Rate :
नया भारत डेस्क : पिछले कुछ महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में बड़ी वृद्धि के बाद देश के सभी प्रमुख बैंकों ने नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी सावधि जमा यानी FD पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कई बार वृद्धि की है. इसके चलते एफडी में निवेश करना एक बार फिर फायदेमंद हो गया है.देश के प्राइवेट बैंकों की गिनती में शामिल साउथ इंडियन बैंक ने FD पर ब्याज बढ़ा दिया है. ये ग्राहकों को एक साल की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये की एफडी पर ये ब्याज बढ़ाया है. (Fixed Deposits Interest Rate)
ये नई दरें 20 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर इस अवधि के लिए कोई आम नागरिक FD करता है, तो उसे 2.65 फीसदी से लेकर 6.00 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को समान अवधि की FD पर 3.15 फीसदी से 6.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. (Fixed Deposits Interest Rate)
100 दिनों की डिपॉजिट पर ब्याज दर :
बैंक 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 2.65 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 31 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली डिपॉजिट पर बैंक 3.25 फीसदी दर की ब्याज देने का दावा कर रहा है. साउथ इंडियन बैंक 91 से 99 दिनों तक की जमा राशि पर 4.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है और 100 दिनों की जमा राशि पर बैंक अब 5.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. (Fixed Deposits Interest Rate)
एक साल की FD पर रिटर्न :
बैंक 101 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 4.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 181 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 4.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. एक वर्ष में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 6.60 फीसदी की ब्याज दर पेशकश कर रहा है. एक वर्ष और एक दिन में परिपक्व होने वाली FD पर साउथ इंडियन बैंक अब 7.00 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा. (Fixed Deposits Interest Rate)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर :
साउथ इंडियन बैंक अब 1 वर्ष 2 दिन से लेकर 30 महीने से कम की FD पर 6.50 फसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक अब 30 महीने की डिपॉजिट पर 7.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. 30 महीने से अधिक से लेकर 5 वर्ष से कम तक की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर बैंक 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा और 5 वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर बैंक 6 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. (Fixed Deposits Interest Rate)