Senior Citizens Fixed Deposit Scheme : बड़ी खुशखबरी! SBI समेत इन 4 बैंकों ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब सीनियर सिटीजन्स को अब मिलेगा ज्यादा पैसा, जाने डिटेल...
Senior Citizens Fixed Deposit Scheme: Great news! These 4 banks including SBI made a big announcement, now senior citizens will get more money, know the details... Senior Citizens Fixed Deposit Scheme : बड़ी खुशखबरी! SBI समेत इन 4 बैंकों ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब सीनियर सिटीजन्स को अब मिलेगा ज्यादा पैसा, जाने डिटेल...




Senior Citizens Fixed Deposit Scheme :
नया भारत डेस्क : बैंकों की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा दी जा रही है. बता दें इन स्कीमों को कोरोना काल में शुरू किया गया था, लेकिन उसके बाद से कई बार बैंकों ने एफडी की आखिरी तारीखों में संशोधन किया है. (Senior Citizens Fixed Deposit Scheme)
State Bank of India FD
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ग्राहकों को “एसबीआई वीकेयर” (SBI Wecare) एफडी की सुविधा दी जा रही है, जिसमें आप 5 साल या फिर उससे ज्यादा अवधि के लिए एफडी करा सकते हैं. इसमें एफडी पर आपको 50 बेसिस प्वाइंट का ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. आप इस स्कीम के तहत 30 सितंबर 2023 तक एफडी करा सकते हैं. इसमें 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. (Senior Citizens Fixed Deposit Scheme)
HDFC Bank FD
इसके अलावा HDFC Bank ग्राहकों को 5 साल 1 दिन से लेकर के 10 साल तक की एफडी की सुविधा मिल रही है. इसमें आपको ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है. आप एचडीएफसी बैंक की इस स्कीम में 7 नवंबर 2023 तक एफडी करा सकते हैं. (Senior Citizens Fixed Deposit Scheme)
ICICI Bank FD
ICICI Bank ग्राहकों को 5 साल 1 दिन से लेकर के 10 साल तक की अवधि की एफडी की सुविधा दे रहा है. अगर आप अभी गोल्डन इयर्स एफडी में पैसा लगाते हैं तो आपको 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. इस स्कीम का फायदा आप 31 अक्टूबर 2023 तक ले सकते हैं. (Senior Citizens Fixed Deposit Scheme)
IDBI Bank
वरिष्ठ नागरिकों के लिए इन तीन विशेष एफडी योजनाओं के अलावा, आईडीबीआई बैंक ने एक लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए एफडी स्कीम की शुरुआत की है. IDBI की अमृत महोत्सव एफडी 375 दिनों और 444 दिनों के लिए है. इस स्कीम में आप 30 सितंबर, 2023 तक निवेश कर सकते हैं. (Senior Citizens Fixed Deposit Scheme)