National Pension System : आज ही अपनी पत्नी के नाम में खुलवा ले यह खाता, हर महीने मिलेंगे 45000 रुपये, जाने पूरा कैलकुलेशन...

National Pension System: Get this account opened in your wife's name today itself, you will get Rs 45000 every month, know the complete calculation... National Pension System : आज ही अपनी पत्नी के नाम में खुलवा ले यह खाता, हर महीने मिलेंगे 45000 रुपये, जाने पूरा कैलकुलेशन...

National Pension System : आज ही अपनी पत्नी के नाम में खुलवा ले यह खाता, हर महीने मिलेंगे 45000 रुपये, जाने पूरा कैलकुलेशन...
National Pension System : आज ही अपनी पत्नी के नाम में खुलवा ले यह खाता, हर महीने मिलेंगे 45000 रुपये, जाने पूरा कैलकुलेशन...

National Pension System :

 

नया भारत डेस्क : अगर आपको अपना रिटायरमेंट की चिंता है तो आपकी पत्नी ये प्रॉब्लम सॉल्व कर सकती हैं. पत्नी के नाम पर अगर आप ये स्पेशल अकाउंट खोल देंगे तो समस्या हल हो जाएगी. नेशनल पेंशन सिस्टम या नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) ऐसी ही स्कीम, जिसमें सिर्फ आप नहीं बल्कि आपकी पत्नी भी पैसा बनाने में मदद कर सकती हैं. (National Pension System)

पत्नी के नाम पर न्‍यू पेंशन सिस्‍टम (NPS) अकाउंट खोल सकते हैं. NPS अकाउंट पत्नी को 60 साल की उम्र में एकमुश्‍त रकम देगा. इसके अलावा हर महीने पेंशन (Pension) का फायदा मिलेगा. ये होगी पत्नी की रेगुलर इनकम. NPS Account का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि हर महीने कितनी पेंशन चाहिए ये आप खुद तय कर सकते हैं. इससे 60 की उम्र में पैसे की टेंशन नहीं होगी. (National Pension System)

मैच्‍योर‍िटी पर म‍िलेगी एकमुश्त रकम

पत्नी के नाम पर नेशनल पेंशन स्‍कीम (NPS) का खाता खोलने पर कई तरह के फायदे होंगे. NPS अकाउंट से आपकी पत्‍नी को 60 साल की उम्र होने यानी अकाउंट की मैच्‍योर‍िटी पर एकमुश्त रकम म‍िलेगी. इतना ही नहीं हर महीने पत्‍नी को पेंशन के रूप में रेगुलर पैसा भी म‍िलेगा. इतना ही नहीं, NPS अकाउंट के जर‍िये आप यह भी तय कर सकते हैं क‍ि आपकी पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी. इस न‍िवेश से आपकी पत्‍नी और पर‍िवार 60 साल की उम्र पूरा होने पर आर्थ‍िक रूप से क‍िसी के ऊपर न‍िर्भर नहीं रहेंगे. आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से- (National Pension System)

हर साल या महीने के आधार पर करें न‍िवेश

आप एनपीएस (NPS) में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना न‍िवेश कर सकते हैं. आप महज 1,000 रुपये से भी NPS अकाउंट ओपन कर सकते हैं. 60 साल की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है. प‍िछले द‍िनों बदले न‍ियमों के तहत आप 65 साल की उम्र तक भी NPS अकाउंट में न‍िवेश कर सकते हैं. (National Pension System)

45,000 रुपये के करीब म‍िलेगी पेंशन

अगर हम उदाहरण के जर‍िये बात करें और मान लें क‍ि आपकी पत्‍नी इस समय 30 साल की हैं और आप उनके NPS अकाउंट में सालाना 60000 रुपये या मंथली 5000 रुपये न‍िवेश करते हैं. इस न‍िवेश पर यद‍ि सालाना 10 प्रत‍िशत का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.13 करोड़ रुपये होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी. सबसे खास बात कि यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी. (National Pension System)

कितनी मिलेगी पेंशन?

उम्र- 30 साल
निवेश की कुल अवधि- 30 साल
मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 फीसदी
कुल पेंशन फंड- 1,13,96,627 रुपये
एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 45,58,651 रुपये
अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी – 68,37,976 रुपये
मंथली पेंशन- करीब 45,000 रुपये

फंड मैनेजर मैनेज करते हैं अकाउंट

NPS केंद्र सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम है. इस योजना में आपके न‍िवेश का प्रबंधन प्रोफेशनल फंड मैनेजर करते हैं. केंद्र सरकार की तरफ से इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स को जिम्मेदारी दी जाती है. इस तरह NPS में आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है. हालांकि, इसके तहत न‍िवेश क‍िए गए पैसे पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. फाइनेंशियल प्लानर्स के अनुसार NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11 फीसदी तक रिटर्न दिया है. (National Pension System)