Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! अगर आपके पास भी है राशन कार्ड, तो मिलेंगे पूरे 2500 रुपये कैश, करोड़ों लोगों के खाते में आएंगे पैसे, जाने पूरी डिटेल में....
Ration Card: Good news for ration card holders! If you also have a ration card, then you will get full 2500 rupees cash, money will come in the account of crores of people, know in full detail…. Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी! अगर आपके पास भी है राशन कार्ड, तो मिलेंगे पूरे 2500 रुपये कैश, करोड़ों लोगों के खाते में आएंगे पैसे, जाने पूरी डिटेल में....




Ration Card Update:
नया भारत डेस्क : दोस्तों अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो आपको पूरे ₹2500 मिलेंगे, यह राशि आपको केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के तरफ से राशन कार्ड धारकों को दिया जा रहा है। केंद्र सरकार (Central Government) के अलावा कई राज्य सरकारों की तरफ से राशन कार्डधारकों को कई तरह के फायदे दिए जाते रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार राशनकार्ड धारकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है. बता दें तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) पोंगल पर यानी जनवरी महीने में राज्य के सभी राशनकार्ड धारकों के खाते में नकद राशि ट्रांसफर करती है. (Ration Card Update)
2.20 करोड़ हैं राशनकार्ड धारक:
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस समय पर राज्य में करीब 2.20 करोड़ राशन कार्डधारक हैं, जिसमें से करीब 14.6 लाख लाभार्थियों को अगर छोड़ दिया जाए तो सभी के पास बैंक अकाउंट हैं, जिनके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाता है. (Ration Card Update)
2020 में दिए थे 2500 रुपये:
बता दें पोंगल त्योहार 14 जनवरी को पड़ता है और पिछले 2 सालों में कर्मचारियों ने कार्डधारकों के खाते में 5000 रुपये की राशि ट्रांसफर की है. साल 2020 में राज्य सरकार ने कार्डधारकों के खाते में 2500 रुपये की नकद राशि ट्रांसफर की थी.
किस साल कितने रुपये किए ट्रांसफर:
इसके बाद से सरकार लगातार राज्य के लोगों को यह सुविधा दे रही है. साल 2015 में राज्य सरकार ने उपहार बैग दिए थे. वहीं, साल 2019 में राज्य के जरूरतमंदों को 1000 रुपये की कैश राशि, 2020 में 2500 रुपये और 2021 में 2500 रुपये की कैश राशि ट्रांसफर की गई थी. (Ration Card Update)
इस साल भी सरकार कर सकती है ऐलान:
उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी सरकार करोड़ों खाताधारकों को नकद राशि ट्रांसफर करेगी. राज्य सरकार दिसंबर महीने में ही राशि देने का ऐलान कर सकती है, जिसके बाद पोंगल से पहले ही करोड़ों कार्डधारकों के खाते में यह पैसा और गिफ्ट दे दिया जाएगा. (Ration Card Update)
क्यों दी जाती है ये सुविधा?:
राज्य के सभी लोग इस त्योहार को खुशी से मना सकें इसी वजह से सरकार की तरफ से ये राशि दी जाती है. इसके साथ ही चावल, गन्ना और चीनी भी गिफ्ट की जाती है. बता दें इसको पहली बार जनवरी 2014 में शुरू किया गया था. उस समय पर राज्य सरकार ने 100 रुपये की नगद राशि के साथ में एक किलो कच्चे चावल और एक किलो चीनी दी थी. (Ration Card Update)