Railway Interesting Facts: 75 सालों से फ्री में यात्रा कर रहे लोग, न टिकट, न टीटी, कराची में बने थे इसके कोच, क्या आपने इसमें किया है सफर...

Railway Interesting Facts: People have been traveling for free for 75 years, no ticket, no TT, its coaches were made in Karachi, have you traveled in it... Railway Interesting Facts: 75 सालों से फ्री में यात्रा कर रहे लोग, न टिकट, न टीटी, कराची में बने थे इसके कोच, क्या आपने इसमें किया है सफर...

Railway Interesting Facts: 75 सालों से फ्री में यात्रा कर रहे लोग,  न टिकट, न टीटी, कराची में बने थे इसके कोच, क्या आपने इसमें किया है सफर...
Railway Interesting Facts: 75 सालों से फ्री में यात्रा कर रहे लोग, न टिकट, न टीटी, कराची में बने थे इसके कोच, क्या आपने इसमें किया है सफर...

Railway Interesting Facts :

 

नया भारत डेस्क : ट्रेन का सफर और वो भी फ्री में? आप यकीन नहीं कर पा रहे होंगे, लेकिन ये सच है. बस हो कोई दूसरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, उसमें सफर करने के लिए किराया तो देना ही पड़ता है, यही आपने और हमने अब तक सुना-जाना है. लेकिन जिस ट्रेन की हम बात कर रहे हैं उसमें कोई टिकट नहीं लेनी पड़ती. जब टिकट ही नहीं है तो किराया भी नहीं है आज हम आपको अपनी इस खबर में एक ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सफर करने के लिए आपको किसी भी तरह के टिकट की जरूरत नहीं (No ticket required)पड़ती है ये ट्रेन सभी यात्रियों के लिए एकदम फ्री है। बता दें कि इस ट्रेन में 75 साल से फ्री यात्रा कर रहे है लोग। (Railway Interesting Facts)

इस ट्रेन में सफर की जरूरत नहीं

ऐसे लोगों को TT पकड़ती है और उनका चालान करती है लेकिन आज हम आपको जिस ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, उसमें सफर करने के लिए आपको किसी भी तरह के टिकट की जरूरत नहीं पड़ती है ये ट्रेन सभी यात्रियों के लिए एकदम फ्री है। अगर आप सोच रहे हैं कि हम किसी विदेशी ट्रेन (foreign train)का जिक्र करने वाले हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये ट्रेन भारत में ही चलती है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। (Railway Interesting Facts)

ट्रेन के बारे में जानें

भारत की ये मुफ्त ट्रेन (This free train of India)आज से नहीं लगभग 75 सालों से लोगों को फ्री में यात्रा करा रही है। यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल की सीमा के पास चलती है और भाखड़ा-नांगल ट्रेन के नाम से मशहूर है। (Railway Interesting Facts)

भाखड़ा और नांगल के बीच चल रही ट्रेन

आपको बता दें कि यह ट्रेन भाखड़ा और नांगल के बीच में चलाई जाती है। जब दुनियाभर से पर्यटक भाखड़ा-नांगल बांध (Bhakra-Nangal Dam)को देखने आते हैं, तब इस ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। इन सैलानियों से इस ट्रेन के लिए एक भी रुपया नहीं लिया जाता है और न ही इसके लिए किसी तरह का टिकट लगता है। (Railway Interesting Facts)

1948 में किया था शुरू

इस ट्रेन के इतिहास (train history)की बात करें तो इसे सन् 1948 में शुरू किया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ट्रेन के कोच लकड़ी से बनाए गए हैं, जब इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी तब इसमें 10 कोच हुआ करते थे लेकिन अभी इसमें सिर्फ 3 कोच हैं। इसमें यात्रा करने वाले लोगों की बात करें तो हर रोज इसमें करीब 800 लोग सफर करते हैं। (Railway Interesting Facts)

देश की विरासत और परंपरा है ये ट्रेन

इस ट्रेन को देश की विरासत और परंपरा के तौर पर देखा जाता है। साल 2011 में वित्तीय घाटे को देखते हुए इसकी मुफ्त सेवा को बंद करने का फैसला लिया गया था लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया और इस ट्रेन को लोगों के लिए मुक्त रखा गया। (Railway Interesting Facts)