EV Price Hike : बड़ी खबर! 1 अप्रैल से महंगा होने वाला है EV सेक्टर! होने वाले है ये कई बड़े बदलाव, खरीदना है तो जल्दी करें...

EV Price Hike : big news! EV sector is going to become expensive from April 1! Many big changes are going to happen, if you want to buy then hurry up... EV Price Hike : बड़ी खबर! 1 अप्रैल से महंगा होने वाला है EV सेक्टर! होने वाले है ये कई बड़े बदलाव, खरीदना है तो जल्दी करें...

EV Price Hike : बड़ी खबर! 1 अप्रैल से महंगा होने वाला है EV सेक्टर!  होने वाले है ये कई बड़े बदलाव, खरीदना है तो जल्दी करें...
EV Price Hike : बड़ी खबर! 1 अप्रैल से महंगा होने वाला है EV सेक्टर! होने वाले है ये कई बड़े बदलाव, खरीदना है तो जल्दी करें...

EV Price Hike :

 

नया भारत डेस्क : 1 अप्रैल से बहुत कुछ बदलने वाला है. अगले महीने नया Electric Scooter खरीदने का प्लान है तो 31 मार्च 2024 से पहले खरीद लीजिए. नहीं तो, अगले महीने की पहली तारीख से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि 31 मार्च 2024 को सरकार की FAME II (फास्टर एडॉप्शन और मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल) स्कीम खत्म हो रही है. (EV Price Hike)

फेम 2 स्कीम की जगह लेने के लिए 1 अप्रैल 2024 से EMPS स्कीम (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोमोशन स्कीम) को लाने की तैयारी है. रिपोर्ट्स की माने तो अगले महीने से Electric Scooters की कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ सकती है. FAME II स्कीम के बाद EMPS के जरिए भी सरकार थ्री-व्हीलर और टू व्हीलर पर सब्सिडी का फायदा देती रहेगी. अब सवाल यह है कि जब सब्सिडी का फायदा मिलता रहेगा तो आखिर दोनों स्कीम में अंतर है क्या? (EV Price Hike)

नई और पुरानी स्कीम में क्या है अंतर?

FAME II (फास्टर एडॉप्शन और मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल) स्कीम के तहत ग्राहकों को अभी सब्सिडी का ज्यादा फायदा मिलता है. लेकिन नई स्कीम के तहत सब्सिडी को रिवाइज किया जाएगा. ग्राहकों को अभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदने पर 10 हजार प्रति किलोवॉट के हिसाब से सब्सिडी मिलती है लेकिन नई स्कीम के तहत आप लोगों को 5 हजार रुपये प्रति किलोवॉट के हिसाब से सब्सिडी का फायदा मिलेगा. एक बात जो ध्यान देने वाली है वह यह है कि प्रति वाहन अधिकतम 10 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. (EV Price Hike)

हालांकि, किस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कितना इजाफा होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन एक बात तो साफ है कि सरकार की ये नई स्कीम बजट सेगमेंट वाले ग्राहकों का बजट जरूर बिगाड़ सकती है. इसका मतलब यह भी है कि 31 मार्च 2024 तक ग्राहकों के पास सस्ते में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका है. (EV Price Hike)

क्या है EMPS स्कीम?

31 मार्च 2024 को फेम 2 सब्सिडी खत्म होने के बाद 1 अप्रैल 2024 से लागू होने वाली इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोमोशन स्कीम चार महीने तक मान्य होगी. इस नई स्कीम के लिएमिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री ने 500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नई स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर पर सब्सिडी मिलती रहेगी. लेकिन नई स्कीम से कुछ कैटेगरी को बाहर रखा गया है, फिलहाल इस नई स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर्स खरीदने वाले ग्राहकों को सब्सिडी का फायदा नहीं होगा. (EV Price Hike)

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों ने सरकार से फेम 2 स्कीम को तीन साल तक बढ़ाने की गुजारिश की थी लेकिन सरकार से इस स्कीम को बढ़ाने से इनकार कर दिया है. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि नई स्कीम का फायदा उठाने के लिए एक बार फिर से इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों को नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. (EV Price Hike)

इलेक्ट्रिक कारों को नई स्कीम से क्यों रखा है बाहर?

सरकार का कहना है कि इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स के लिए पहले से सरकार ऑटो पीएलआई जैसी स्कीम के तहत बेनिफिट दे रही है. यही वजह है कि नई स्कीम को खासतौर से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर को ध्यान में रखते हुए लाया जा रहा है. (EV Price Hike)