Box Office Clash : चार साउथ सुपरस्टार्स से भिड़ेंगे अजय देवगन! बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा क्लैश...

Box Office Clash: Ajay Devgan will clash with four South superstars! There will be a big clash at the box office... Box Office Clash : चार साउथ सुपरस्टार्स से भिड़ेंगे अजय देवगन! बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा क्लैश...

Box Office Clash : चार साउथ सुपरस्टार्स से भिड़ेंगे अजय देवगन! बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा क्लैश...
Box Office Clash : चार साउथ सुपरस्टार्स से भिड़ेंगे अजय देवगन! बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा क्लैश...

Box Office Clash :

 

नया भारत डेस्क : अजय देवगन के लिए ये साल भौकाली हो सकता है. हाल ही में ‘शैतान’ रिलीज हुई थी. पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. अब आने वाली तीन पिक्चरों में से जिस एक फिल्म से खुद अजय देवगन को भी काफी उम्मीदें हैं, वो है- रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’. इसमें कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं. भारी-भरकम कास्ट के साथ कहानी भी दिलचस्प होगी. फिल्म में कई नए चेहरों की एंट्री हुई है. फिल्म पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है. लेकिन क्यों मामला बार-बार फंसता नजर आ रहा है. अब समझिए... (Box Office Clash)

ये तो आप जानते हैं अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ अगस्त में आने वाली है. लेकिन बीते दिनों से जो खबरें आ रही है. उसे जानने के बाद अजय देवगन भी हैरान परेशान हैं. ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि उनकी फिल्मों का अल्लू अर्जुन से क्लैश होने वाला है. पर इसकी वजह ये है कि, एक साथ चार बड़ी फिल्में रिलीज होने की बातें सामने आ रही हैं. पर ये उतना आसान नहीं होने वाला. अजय देवगन की राह में कांटे तो बहुत है. अब बात करते हैं उन सुपरस्टार्स की, जिनकी आपसी लड़ाई में अजय देवगन का गेम बिगड़ने वाला है. (Box Office Clash)

# प्रभास: नाग अश्विन की 600 करोड़ की पिक्चर ‘कल्कि 2898 एडी’ चर्चा में है. इसमें प्रभास के अलावा दीपिका पादुकण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा कई सुपरस्टार्स के कैमियो होने की बात भी सामने आई है. इसमें विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, एस एस राजामौली समेत कई सितारे नजर आने वाले हैं. पिक्चर में प्रभास का दिशा पाटनी के साथ एक स्पेशल डांस नंबर भी है. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो 9 मई को आने वाली है, तो फिर अल्लू अर्जुन को कैसे टक्कर देंगे? ऐसा इसलिए क्योंकि बीते 18 मार्च को इस फिल्म के पोस्टपोन होने की खबरें आने लगीं. मेकर्स अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के साथ ही प्रभास की फिल्म लाने की सोच रहे हैं. जो ‘सिंघम अगेन’ के लिए तो बड़ा खतरा है. (Box Office Clash)

# अल्लू अर्जुन: साउथ की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘पुष्पा: द रूल’ 15 अगस्त को आ रही है. फिल्म की शूटिंग अबतक खत्म नहीं हुई है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना जल्द ही इसे पूरा करने वाले हैं. पिक्चर के साथ कई सितारों की जुड़ने की खबरें सामने आ रही है. लेकिन अल्लू अर्जुन के साथ प्रभास भी फिल्म रिलीज करेंगे, तो नुकसान दोनों को होगा. नॉर्थ बेल्ट में जितना अल्लू अर्जुन की फिल्म का इंतजार है, उतना ही कल्कि और बाकी फिल्मों का. ऐसे में अगर दोनों की रिलीज डेट हफ्तेभर भी आगे पीछे रहती है. तो भी गेम बिगड़ना तय है. (Box Office Clash)

# रजनीकांत: बीते दिनों ट्रैक टॉलीवुड की एक रिपोर्ट सामने आई थी. इसमें कहा गया था कि, रजनीकांत अपनी फिल्म ‘वेट्टैयन’ को भी अगस्त में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. बेशक पिछली फिल्म ‘लाल सलाम’ कुछ खास न रही हो. लेकिन इससे उम्मीदें काफी है. फिलहाल रिलीज डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. पर तेलुगु और हिंदी बेल्ट में ये पिक्चर गर्दा उड़ा सकती है. जिससे ‘सिंघम अगेन’ का तो पूरी तरह से काम तमाम हो जाएगा. वहीं सबको बराबर नुकसान होगा. (Box Office Clash)

# थलापति विजय: ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) को लेकर काफी वक्त से चर्चा में हैं. ये थलापति विजय की सेकंड लास्ट पिक्चर है. इसके बाद 1000 करोड़ में उनके करियर की आखिरी फिल्म बन रही है. इसका नाम अबतक फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन इसे Thalapathy 69 कहकर बुलाया जा रहा है. हालांकि, विजय की इन फिल्मों के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड है. हालांकि, अब भी इसके ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है. (Box Office Clash)

थलापति विजय, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और प्रभास. ये साउथ इंडस्ट्री का ऐसा नाम है. जिन्हें एक ही फिल्म में साथ काम करता देखना किसी सपने जैसा है. ऐसे में जब ये चारों एक ही वक्त पर आमने-सामने आएंगे, तो बॉक्स ऑफिस पर क्या कुछ होगा ये आप अंदाजा लगा सकते हैं. इन तीनों के अलावा बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म भी इसी मौके पर आने वाली है. ‘सिंघम अगेन’ के लिए वो और बाकी फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. (Box Office Clash)

लेकिन पिक्चर आ तो जाएगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जो हाल होगा इन चारों के साथ. वो अभी से समझ आ रहा है. यूं तो चारों सुपरस्टार्स और इनके मेकर्स एक साथ बड़ी-बड़ी फिल्मों को रिलीज करने की गलती नहीं करेंगे. लेकिन अगर इन चारों में से किसी दो सुपरस्टार्स की भी पिक्चर आती हैं तो अजय देवगन अगस्त में फिल्म रिलीज करेंगे या नहीं. ये देखना होगा. (Box Office Clash)